बाप रे...कट्रीना कैफ ने इस बाप-बेटे के बीच बढ़ाई दूरियां!
हमेशा दिल से और खुलकर बोलने वाले अभिनेता ऋषि कपूर ने आखिरकार अपना दर्द बयां कर ही दिया। बच्चे के दूर चले जाने पर पर किसी भी मां-बाप को घर काटने को दौड़ने लगता है और सब कुछ सुना-सुना लगने लगता है। रनबीर कपूर के घर छोड़कर चले जाने के
नई दिल्ली। हमेशा दिल से और खुलकर बोलने वाले अभिनेता ऋषि कपूर ने आखिरकार अपना दर्द बयां कर ही दिया। बच्चे के दूर चले जाने पर पर किसी भी मां-बाप को घर काटने को दौड़ने लगता है और सब कुछ सुना-सुना लगने लगता है। रणबीर कपूर के घर छोड़कर चले जाने के बाद वह भी इन दिनों कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं और ये सब रनबीर कपूर के कट्रीना कैफ के साथ शिफ्ट होने की वजह से हो रहा है !
'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में राजू बने चंदन प्रभाकर ने कर ली शादी
रणबीर कपूर एक-दो महीने पहले से ही अपने मां-बाप का घर छोड़कर कट्रीना कैफ के साथ रहने लगे हैं और ऋषि कपूर ने भी इस बारे में बताया था कि वह घर छोड़कर इसलिए गए हैं, ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकें। इसको लेकर उनके नाराज होने की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि जो भी हो, उन्हें अपने बेटे के दूर चले जाने का दुख होना तो लाजिमी है।
शूटिंग और कोर्ट के बीच फंसे सलमान ने कश्मीर में किया ये नेक काम
ऋषि कपूर ने स्वीकार किया है कि वह और नीतू कपूर घर में रणबीर कपूर को मिस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभी वह जिस घर में रह रहे हैं, दो महीने बाद टूट जाएगा और उसे फिर से बनाया जाएगा। तब तक के लिए वह नीतू कपूर के साथ एक दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट होने जा रहे हैं और जब उनका घर बन जाएगा, तब रणबीर कपूर के साथ फिर से रहने लगेंगे।
सोनम-फवाद की खूबसूरत जोड़ी फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाने को बेकरार
हालांकि ऋषि कपूर ने ये भी माना कि दोनों के बीच आई इन दूरियों की वजह से वो एक दूसरे के और करीब आ गए हैं। पहले रणबीर कपूर जब घर पर साथ रहते थे, तो वह हमेशा बिजी रहते थे, मगर अब जब भी मौका मिलता है, उनसे मिलने घर चले आते हैं। सही बात है, दूरियां अपनों की अहमियत का अहसास करा देती हैं। वैसे कहीं इन दूरियों की वजह कट्रीना कैफ तो नहीं हैं !
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।