Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने कश्‍मीर में विधवा महिला के परिवार को लिया गोद

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 29 Apr 2015 04:24 PM (IST)

    अभिनेता सलमान खान इन दिनों कुछ ज्‍यादा ही व्‍यस्‍त भी हैं और परेशान भी। एक तरफ वह कबीर खान की फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग जल्‍द से जल्‍द निपटाने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्‍हें हिट एंड रन मामले में जल्‍द आने वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार है।

    नई दिल्ली। अभिनेता सलमान खान इन दिनों कुछ ज्यादा ही व्यस्त भी हैं और परेशान भी। एक तरफ वह कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग जल्द से जल्द निपटाने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें हिट एंड रन मामले में जल्द आने वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार है। इतना ही नहीं, उनके काले हिरण मामले में भी कोर्ट में सुनवाई जारी है। इन सबके बीच, सलमान खान ने कश्मीर की एक विधवा महिला की फैमिली की जिंदगी सुधारने का नेक फैसला कर एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम-फवाद की खूबसूरत जोड़ी फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाने को बेकरार

    दरअसल, सलमान खान इन दिनों कश्मीर में ही फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान ही एक 75 वर्षीय जैना बेगम नामक एक विधवा महिला ने मदद के लिए उनसे संपर्क किया। वह अकेली नहीं हैं, उन पर अपनी बेटी और उसके चार बच्चों की जिम्मेदारी भी है। उनकी बेटी भी विधवा हो चुकी है और पति की मौत के बाद उनके साथ ही अपने बच्चों के साथ रही है। ऐसे में इन सभी के लिए जिंदगी बसर करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।

    देखिए 'xxx' में सेक्स का तड़का लगाने आ रही हैं ये तीन नई हीरोइनें

    रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने जैना बेगम के बड़े पोते से यह भी कहा है कि वह फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग पूरी होने तक रुक जाए, उसके बाद वह उसे अपने साथ मुंबई ले जाएंगे। वाकई में सलमान खान की निजी जिंदगी में चाहे जो भी स्थिति हो, मगर वह किसी की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते। तभी तो इतने विवादों के बावजूद उन्हें चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।

    नेपाल भूकंप को लेकर मनीषा कोइराला ने जारी की ये चेतावनी