Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी के बावजूद 'फ़ोर्स 2' ने एक हफ़्ते में कमा लिए इतने करोड़!

    अभिनय देव निर्देशित 'फ़ोर्स 2' को क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पांस दिया है। फ़िल्म की कहानी भारतीय स्पाई एजेंसी रॉ के एजेंट्स की लाइफ़ पर आधारित है।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2016 12:11 PM (IST)

    मुंबई। देशभर में चल रही नोटबंदी के बावजूद जॉन अब्राहम की फ़िल्म 'फ़ोर्स 2' ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपना दम दिखाया है। फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले हफ़्ते में अच्छा कलेक्शन किया है। हालांकि ये उम्मीदों के मुताबिक़ तो नहीं है, मगर राहत देने वाला तो माना ही जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 नवंबर की रात को देश में 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर करने का फ़रमान सुनाया गया था, जिसके बाद पूरे देश में अफ़रा-तफरी का माहौल हो गया था। लोगों के लिए सबसे ज़रूरी काम अपने पास रखे 500-1000 के नोट बदलना हो गया। बैंकों और एटीएम के सामने लंबी कतारें लग गईं और मनोरंजन प्राथमिकताओं की लाइन में सबसे पीछे चला गया। नतीजतन, नोटबंदी के दौरान रिलीज़ हुईं फ़िल्मों को बॉक्स ऑफ़िस पर सफर करना पड़ा। 'फ़ोर्स 2' 18 नवंबर को रिलीज़ हुई और पहले दिन इसने महज़ 6 करोड़ जमा किए, मगर वीकेंड में फ़िल्म के कलेक्शंस ने उछाल लिया और 'फ़ोर्स 2' का ओपनिंग वीकेंड लगभग 20 करोड़ रहा।

    दुनिया के मोस्ट हैंडसम मेल्स में तीसरे नंबर पर रितिक, जानें क्या है सलमान की जगह

    नोटबंदी के असर के चलते फ़िल्म ने पहले सोमवार को 2.80 करोड़, मंगलवार को 2.70 करोड़, बुधवार को 2.40 करोड़ और गुरुवार को 2.20 करोड़ का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर 'फ़ोर्स 2' ने रिलीज़ के पहले वीक में 30.15 करोड़ जमा कर लिए हैं।

    शाह रूख़ ख़ान क्यों कर रहे हैं आलिया भट्ट की बेटी का इंतज़ार

    अभिनय देव निर्देशित 'फ़ोर्स 2' को क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पांस दिया है। फ़िल्म की कहानी भारतीय स्पाई एजेंसी रॉ के एजेंट्स की लाइफ़ पर आधारित है। जॉन अब्राहम ने फ़िल्म में मुंबई पुलिस के अफ़सर का रोल निभाया है, जबकि सोनाक्षी सिन्हा रॉ एजेंट के किरदार में हैं। ताहिर राज भसीन ने रॉ एजेंटों के दुश्मन का रोल प्ले किया है।