Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के मोस्ट हैंडसम मेल्स में तीसरे नंबर पर रितिक, जानें क्या है सलमान की जगह!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 11:28 AM (IST)

    रितिक के लिए ये ख़बर मोटिवेट करने वाली है क्योंकि करियर के हिसाब से तो वो इस साल फ्लॉप रहे हैं। उनकी एकमात्र रिलीज़ मोहेंजो-दाड़ो इस साल की सबसे बड़ी असफलताओं में शामिल है।

    मुंबई। बॉलीवुड के बॉक्स ऑफ़िस पर भले ही सलमान ख़ान जलवानशीं हों, लेकिन सुंदरता के पैमाने पर सलमान से कई क़दम आगे निकल गए हैं रितिक रोशन। एक इंटरनेशनल वेबसाइट के सर्वे में ये चौंकाने वाला पहलू सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेबसाइट ने दुनिया के टॉप 10 मोस्ट हैंडसम मैन की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रितिक रोशन तीसरे नंबर हैं, जबकि सलमान ख़ान सातवें प्लेस पर खिसक गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड के सिर्फ़ यही दोनों एक्टर्स टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं। इस वेबसाइट के मुताबिक 50 पार कर चुके 'मिशन इंपॉसिबल' फेम टॉम क्रूज़ दुनिया के सबसे हैंडसम शख़्स हैं, जबकि 'ट्वायलाइट' फेम रॉबर्ट पैटिंसन दूसरे सबसे हैंडसम शख़्स हैं। इस लिस्ट में जॉनी डेप, टॉम हिडल्सटन, उमर बुरकान अल गाला, ब्रैड पिट, ह्यू जैकमेन और बिली यूंगर भी शामिल हैं।

    आलिया भट्ट की बेटी को लेकर शाह रूख़ ख़ान की अनोखी चाहत

    वैसे रितिक रोशन अपने गुड लुक्स की वजह से बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाते हैं और उनकी शानदार पर्सनेलिटी की कई बार इंटरनेशनल सर्किट्स में तारीफ़ हो चुकी है।

    मोनालिसा पर बरसीं मनु की लिव-इन पार्टनर, इस हद तक है नफ़रत

    रितिक के लिए ये ख़बर मोटिवेट करने वाली है क्योंकि करियर के हिसाब से तो वो इस साल फ्लॉप रहे हैं। उनकी एकमात्र रिलीज़ मोहेंजो-दाड़ो इस साल की सबसे बड़ी असफलताओं में शामिल है, जबकि सलमान ख़ान इस साल भी बॉक्स ऑफ़िस के सुल्तान साबित हुए हैं।

    PICS: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिली कार में

    comedy show banner