Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन की फिल्‍म 'एक अलबेला' का पहला पोस्‍टर आया सामने, देखें

    विद्या बालन की फिल्‍म 'एक अलबेला' का पहला पोस्‍टर सामने आया है। इसमें उन्‍हें देखकर मशहूर अभिनेत्री गीता बाली की याद आ जाएगी।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 29 May 2016 04:30 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। विद्या बालन की आने वाली मराठी फिल्म 'एक अलबेला' का पहला पोस्टर जारी हो गया है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज होगी। यह उनकी पहली मराठी फिल्म है। विद्या ने ट्विटर पर 'एक अलबेला' का पहला पोस्टर शेयर किया है, जो आपके सामने रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिकनी में 'पार्वती' की तस्वीरें देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    कपिल के चक्कर में गई मीका की 'कॉमेडी नाइट्स' की कुर्सी और इन्हें मिली!

    इसके साथ विद्या ने लिखा है, 'मुझे 'एक अलबेला' का पोस्टर जारी करते हुए खुशी हो रही है। 'एक अलबेला' 24 जून को रिलीज होगी। आला रे आला भगवान आला।' पोस्टर में विद्या मराठी एक्टर मंगेश देसाई के साथ दिख रही हैं। तस्वीर की पृष्ठभूमि में मुंबई के मध्य रेलवे का प्रसिद्ध मुख्यालय छत्रपति शिवाजी टर्मिनल देखा जा सकता है। इसे पहले विक्टोरिया टर्मिनल के रूप में जाना जाता था।

    अक्षय ने बेटी के लिए पेड़ से तोड़े आम, ट्विंकल ने कैमरे में किया कैद

    शेखर सर्तेंदल द्वारा निर्देशित यह बायोपिक महान एक्टर भगवान दादा के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विद्या, दिग्गज एक्ट्रेस गीता बाली का किरदार निभाती नजर आएंगी, जबकि मंगेश देसाई भगवान दादा का किरदार जीवंत करेंगे। विद्या ने इससे पहले 'भालो थेको' से बांग्ला सिनेमा और 'परिणीता' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।