कपिल के चक्कर में मीका के हाथ से गया 'कॉमेडी नाइट्स', अब ये बनेंगे जज!
कपिल शर्मा के शो में मीका सिंह के हिस्सा लेने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कलर्स चैनल उनको रिप्लेस करने की तैयारी में है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। मीका सिंह ने बिल्कुल भी नहीं सोचा होगा कि कपिल शर्मा के शो में जाने पर इतना बवाल मच जाएगा। अब 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' और 'द कपिल शर्मा शो' के बीच चल रहे तनातनी से तो आप वाकिफ ही होंगे। यह कलर्स का वही शो है, जिसे छोड़कर कपिल सोनी के साथ नया शो ले आए और नवजोत सिंह सिद्धू की जगह मीका इसके जज बने गए।
अक्षय ने बेटी के लिए पेड़ से तोड़े आम, ट्विंकल ने कैमरे में किया कैद
कपिल के शो में हिस्सा लेने पर चैनल ने थमा दिया नोटिस
खैर, हालिया विवाद तब शुरू हुआ, जब मीका 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' का जज होते हुए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंच गए और वहां कपिल की जमकर तारीफ करते हुए इसे सबसे हिट शो भी बता दिया। फिर क्या था, कोई भी प्रतिद्वंदी चैनल और शो इसे कैसे बर्दाश्त करता। इसके लिए उन्हें लीगल नोटिस थमा दिया। 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' के होस्ट कृष्णा अभिषेक ने भी कपिल के शो में जाने के मीका के फैसले को गलत ठहराया। वहीं मीका का कहना है कि उन्हेंं पता है कि चैनल नाराज है, मगर उन्होंने कुछ भी जान-बूूझकर नहीं किया है।
बिकनी में 'पार्वती' की तस्वीरें देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
मीका सिंह की जगह ले सकते हैं सोहेल खान
अब इस पूरे विवाद को लेकर और भी चौंकाने वाली खबर सामने आई है और वो ये कि मीका को 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' से रिप्लेस किया जा सकता है। जी हां, यानि मीको को यह शो छोड़ना पड़ सकता है और यह भी चर्चा है कि उनकी जगह सोहेल खान ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।