Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर ज़िंदा है के सेट से देखिये कटरीना और सलमान ख़ान की पहली तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 09:23 AM (IST)

    अली अब्बास ज़फर पहले ही बता चुके हैं कि वो इस फ़िल्म के कई दृश्य ज़ीरो से भी नीचे के तापमान वाली जगहों पर शूट करने जा रहे हैं।

    टाइगर ज़िंदा है के सेट से देखिये कटरीना और सलमान ख़ान की पहली तस्वीरें

    मुंबई। सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ ऑस्ट्रिया में फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों ने फ़िल्म के पहले गाने की शूटिंग खत्म कर ली है। जो कि मशहूर जगह 'गोल्डन रूफ' के सामने शूट की गई। यह एक रोमांटिक ट्रैक होगा। इस बीच सलमान और कटरीना की कुछ तस्वीरें भी सामने आ गयी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर पहले ही बता चुके हैं कि वो इस फ़िल्म के कई दृश्य ज़ीरो से भी नीचे के तापमान वाली जगहों पर शूट करने जा रहे हैं। इस बीच सलमान और कटरीना का लुक फ़िल्म में कैसा है, इसकी झलक आइये पहले देख लेते हैं। इस तस्वीर में कटरीना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं और कहीं न कहीं उनका लुक एक था टाइगर के लुक की तरह ही रखा गया है।

    इसे भी पढ़ें: सम्मोहित कर देगी बड़े पर्दे पर 'बाहुबली 2' की भव्यता, ऐसी है तैयारी

    सलमान ख़ान का लुक भी आप उनके इस तस्वीर में देख सकते हैं जो उन्होंने अब से कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    इसे भी पढ़ें: सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने सलमान ख़ान, शाह रुख़, अमिताभ लिस्ट से गायब 

     

    @beingsalmankhan #salmankhan#TigerZindaHai #TZH beresini takmış yine 😉☺

    A post shared by Elif Salman (@being_elifsalman) on

    'टाइगर ज़िंदा है' फ़िल्म एक था टाइगर (2012) की सीक्वल है, जिसका निर्देशन कबीर ख़ान ने किया था। 'एक था टाइगर' की कहानी भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के जासूस (सलमान) के ऊपर केंद्रित था, जो जांच के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की जासूस (कट्रीना) के प्यार में पड़ जाता है।