अब महेश भट्ट सेंसर बोर्ड पर भड़के, 'सेंसरशिप' को बताया 'संस्कृति की चिंता'
फिल्ममेकर महेश भट्ट राजनीति और सामाजिक मुद्दोें पर बोलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अब वह सेंसर बोर्ड के फैसले से नाराज हैं, जब उन्हें अपनी आगामी थ्रिलर 'लव गेम्स' में कुछ सीन काटने को कहा गया।
मुंबई। फिल्ममेकर महेश भट्ट राजनीति और सामाजिक मुद्दोें पर बोलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अब वह सेंसर बोर्ड के फैसले से नाराज हैं, जब उन्हें अपनी आगामी थ्रिलर 'लव गेम्स' में कुछ सीन काटने को कहा गया।
बिग बॉस के घर में किस करते कैमरे में कैद हुए ये दो कंटेस्टेंट
यह फिल्म एक लव स्टोरी है और एक ड्रग एडिक्ट के इर्द-गिर्द घूमती हैै। महेश भट्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड जो पहले फिल्म को देखकर खुश था, बाद में वह कुछ शब्दों को म्यूट करने, किसिंग सीन को काटने के लिए कहा। यही नहीं हीरो के रूप में ड्रग एडिक्ट दिखाने पर भी आपत्ति है।
कपिल शर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर, बंद होने जा रहा है 'कॉमेडी नाइट्स'
अपने इस गुस्से को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी जाहिर किया। हालांकि उन्होंने अपने गुस्से की असली वजह का ज्यादा खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, 'हम दमनकारी युग में रहते हैं। बॉलीवुड में हमारी एक थॉट पुलिस है।'
नील नितिन मुकेश का इस हीरोइन के साथ चल रहा है अफेयर
आत्मअभिव्यक्ति और असहमति को सीमित करने वाली प्रक्रिया को 'सेंसरशिप' कहने की बजाए उन्होंने इसे 'हमारी संस्कृति की चिंता' बताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।