Exclusive: रणबीर कपूर की जग्गा जासूस में इसलिए हैं 25 से भी ज़्यादा गाने
आपको बता दें कि जागरण डॉट कॉम ने ही आपको सबसे पहले बताया था कि जग्गा जासूस में करीब 29 गाने होंगे।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म की कहानी एक बेटे की उसके पिता की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है। खुद रणबीर ने यह स्वीकारा है कि वह पहली बार किसी ऐसी फिल्म के साथ जुड़े हैं, जिसमें वह पिता-पुत्र का रिश्ता दिखा रहे हैं।
इस फिल्म की पिछले लंबे समय से इस वजह से भी चर्चा हो रही थी, क्योंकि खबरें आ रही थीं कि फिल्म में 25 से भी ज्यादा गाने हैं। आपको बता दें कि जागरण डॉट कॉम ने ही आपको सबसे पहले बताया था कि जग्गा जासूस में करीब 29 गाने होंगे।
यह भी पढ़ें: जग्गा जासूस में हैं इतने गाने कि सुनने से पहले गिन कर थक जाएंगे
बताया जा रहा है कि सारे गाने फूल लेंथ के नहीं हैं लेकिन फिर भी फिल्म में इन गानों की अहमियत खास है क्योंकि फिल्म की कहानी गानों के माध्यम से भी आगे बढ़ती है। दरअसल, फिल्म में रणबीर कपूर ने जो किरदार निभाया है, वह हकलाता हैं। रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जो लोग हकलाते हैं गाते समय वह नहीं हकलाते और यही वजह है कि फिल्म में उनका किरदार अपनी बात दूसरों तक गानों के माध्यम से पहुंचाता है। गाने इसीलिए ज़्यादा हैं। वाकई यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि रणबीर किस तरह इस फिल्म में गानों के माध्यम से अपनी कहानी कह जाते हैं।
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कुछ गाने जारी किये जा चुके हैं, जिनमें गलती से मिस्टेक और उल्लू का पट्ठा शामिल है। फिल्म 14 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।