Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्‍म में आलिया और फवाद के होंगे गरमा-गरम सीन!

    जब से करण जौहर की अगली फिल्‍म 'कपूर एंड संस' में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, आलिया भट्ट और फवाद खान जैसे स्‍टारकास्‍ट के होने की खबर सामने आई है, तब से यह फिल्‍म सुर्खियों में है। पहले रियल लाइफ कपल सिद्धार्थ और आलिया के इस फिल्‍म में भाई-बहन बनने की खबर सामने

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 03 Apr 2015 04:15 PM (IST)

    मुंबई। जब से करण जौहर की अगली फिल्म 'कपूर एंड संस' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फवाद खान जैसे स्टारकास्ट के होने की खबर सामने आई है, तब से यह फिल्म सुर्खियों में है।

    पहले रियल लाइफ कपल सिद्धार्थ और आलिया के इस फिल्म में भाई-बहन बनने की खबर सामने आई और अब चर्चा है कि इस फिल्म में आलिया और फवाद के बीच कई गरमा-गरमा सीन देखने को मिलेंगे।

    इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले हैं शाहरुख के दोनों बेटे

    वैसे फवाद अब तक अपने किसी भी सीरियल या फिल्म में इंटिमेट सीन करते नजर नहीं आए हैं। वह पाकिस्तान से हैं और वहां इस तरह की चीजों को लेकर विवाद पैदा हो सकता है।

    इस बात से फवाद भी इत्तेफाक रखते हैं और इसी वजह से वह रील लाइफ में इंटिमेट सीन करने से अब तक बचते आ रहे थे, लेकिन लगता है अब उन्होंने भी अपने विचार बदल दिए हैं।

    मैंने कभी नहीं कहा, सभी मर्द हैं रेपिस्ट : नंदिता दास

    हालांकि सूत्रों के मुताबिक, फवाद पहले इस फिल्म में भी हॉट सीन करने में हिचक रहे थे, लेकिन बाद में वे राजी हो गए। हालांकि उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि इसकी वजह से वे किसी विवाद में नहीं पड़ने चाहिए। फवाद ने हाल ही में सोनम कपूर की फिल्म 'खूबसूरत' से बालीवुड में कदम रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विराट-रैना ने महिलाओं के लिए उठाई आवाज, सामने आया वीडियो