Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब विराट-रैना ने महिलाओं के लिए उठाई आवाज, सामने आया वीडियो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2015 10:06 AM (IST)

    दीपिका पादुकोण के बाद अब टीम इंडिया के विराट कोहली, सुरैश रैना, अंबाती रायुडू जैसे क्रिकेटरों ने भी महिलाओं के लिए आवाज उठाई है। इसके लिए उन्‍होंने रेस्‍पेक्‍ट टू प्रोटेक्‍ट नाम से एक वीडियाे शूट किया है। इसमें टीम इंडिया के डायरेक्‍टर रवि शास्‍त्री भी मौजूद हैं। इस वीडियो में

    मुंबई। दीपिका पादुकोण के बाद अब टीम इंडिया के विराट कोहली, सुरैश रैना, अंबाती रायुडू जैसे क्रिकेटरों ने भी महिलाओं के लिए आवाज उठाई है। इसके लिए उन्होंने रेस्पेक्ट टू प्रोटेक्ट नाम से एक वीडियाे शूट किया है। इसमें टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री भी मौजूद हैं। इस वीडियो में महिलाओं के खिलाफ रोजाना हो रही हिंसा को दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैंने कभी नहीं कहा, सभी मर्द हैं रेपिस्ट : नंदिता दास

    हैदराबाद स्थित एनजीओ 'माई च्वॉयस' के अनुरोध पर उन्होंने यह वीडियो शूट किया है। इसका मकसद हमारे समाज के पुरुषों की सोच को पेश करना और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को जताना है।

    इस एक्टर ने खुलेआम कहा, नहीं रहा वर्जिन!

    वैसे दीपिका के 'माई च्वॉयस' वीडियो को लेकर अब भी पूरे देश में महिला सशक्तिकरण पर तीखी बहस जारी है। ऐसे में देखना दिलचस्प है कि विराट, रैना, रायुडू और शास्त्री के इस वीडियो पर लोग अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

    एमएमएस से चर्चा में आए शाहरुख के बेटे आर्यन भी बनेंगे हीरो!

    इस वीडियो में विराट महिलाओं के कपड़े पहनने के विकल्पों, प्रोफेशनल कमिटमेंट्स, उनकी आजादी आदि का सम्मान करने की बात कहते दिखते हैं। वह महिलाओं को हर हाल में सपोर्ट करने की अपील करते हैं। अंबाती रायडू और दूसरे क्रिकेटर भी ऐसा करते नजर आते हैं।