Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैशन डायरीज़: देसी टच वाले इस डेनिम जैकेट में दिखी सोनाक्षी, फिर सनी ने किया इन्हें कॉपी

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 05:28 PM (IST)

    इस जैकेट की ख़ास बात यह है कि इसमें टैसल्स और मिरर वर्क किया हुआ है। कलरफुल लेसेस के साथ इसे खूबसूरती से जोड़ा गया है। वैसे, आपको सनी और सोनाक्षी में से किसपर यह जैकेट ज्यादा अच्छा लगा?

    फैशन डायरीज़: देसी टच वाले इस डेनिम जैकेट में दिखी सोनाक्षी, फिर सनी ने किया इन्हें कॉपी

    मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा और सनी लियॉन ने भी हमें कर दिया है कन्फ्यूज़! अब एक ही ऑउटफिट में जब हम दो अभिनेत्रियों को देखेंगे तो इनमे से कौन ज्यादा अच्छा लग रहा है, इस सवाल में कन्फ्यूज़ नहीं हो जाएंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हा, इस बार हमने स्पॉट किया सोनाक्षी और सनी को एक ही ऑउटफिट में! हालांकि, यह ऑउटफिट नहीं बल्कि एक डेनिम जैकेट था। और देखा जाए तो यह डेनिम जैकेट पहले सोनाक्षी ने पहना था अपनी फ़िल्म नूर के प्रमोशन के लिए। और अब हाल ही में इसी जैकेट में सनी को एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। 

    यह भी पढ़ें- लो अब सनी लियोनी ने दे डाली दी जस्टिन बीबर को ये सलाह 

    सोनाक्षी ने इस देसी टच के साथ जुड़े डेनिम जैकेट को सेम कलर के डेनिम पैन्ट्स और वाइट कलर के अन्तर टॉप के साथ मैच किया वहीं सनी के इस जैकेट का कलर सोनाक्षी के जैकेट के कलर से थोडा डार्क था इसलिए उन्होंने इसे ब्लैक पैन्ट्स और ब्लैक ग्रे टी-शर्ट के साथ कैरी किया। इस जैकेट की ख़ास बात यह है कि इसमें टैसल्स और मिरर वर्क किया हुआ है। कलरफुल लेसेस के साथ इसे खूबसूरती से जोड़ा गया है। वैसे, आपको सनी और सोनाक्षी में से किसपर यह जैकेट ज्यादा अच्छा लगा?