Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लो अब सनी लियोनी ने दे डाली दी जस्टिन बीबर को ये सलाह

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 03:38 PM (IST)

    गौरतलब है कि जस्टिन बीबर के पर्पज़ टूर के तहत 10 मई को मुंबई के पास डीवाई पाटिल स्टेडियम में कंसर्ट होगा जिसके टिकट हजारों में बिके हैं।

    लो अब सनी लियोनी ने दे डाली दी जस्टिन बीबर को ये सलाह

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सनी लियोनी ने इंडिया टूर पर आ रहे इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को सलाह देते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो बता रही हैं कि जस्टिन को किस तरह से डांस करना चाहिए।

    सनी, इस वीडियो में जस्टिन बीबर को एक डांस स्टेप्स सीखा रही है। सनी कहती है " हेलो जस्टिन, मैं सनी हूं। मैं आपका मुंबई और भारत में स्वागत करती हूं। मुझे आपको एक सलाह देनी है और वह डांस से जुडी हुई है। सलाह यह है कि जब आप स्टेज पर डांस करें तो इन स्टेप्स को ध्यान में रखें, जो मैं कर रही हूं।" इस डांस स्टेप्स में सनी एक हाथ से बल्ब खोलने और दूसरे हाथ से कुछ काटने वाले स्टेप्स सीखा रही हैं । इस मौके पर सनी ने जस्टिन बीबर को उनके भारत यात्रा के मंगलमय होने की भी कामना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: जुड़वा 2 के लिए जैकलिन फर्नांडिस ने बना डाला ऐसा रूप

    गौरतलब है कि जस्टिन बीबर के पर्पज़ टूर के तहत 10 मई को मुंबई के पास डीवाई पाटिल स्टेडियम में कंसर्ट होगा जिसके टिकट हजारों में बिके हैं। इसी कंसर्ट में सोनाक्षी सिन्हा के गाने की जब ख़बर आई तो कैलाश खेर और सोना महापात्रा सहित कई सिंगर्स ने विरोध किया।