Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैशन डायरीज़: दोबारा के प्रमोशन्स के दौरान ये थे हुमा कुरैशी के टॉप 5 लुक्स

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jun 2017 03:55 PM (IST)

    रेड, ग्रीन, येलो, ब्लू...हर तरह के रंग में दिखी हुमा कुरैशी, आपका फेवरेट लुक कौन सा है?

    Hero Image
    फैशन डायरीज़: दोबारा के प्रमोशन्स के दौरान ये थे हुमा कुरैशी के टॉप 5 लुक्स

    मुंबई। 2 जून को हुमा कुरैशी और उनके भाई साक़िब सलीम की फ़िल्म दोबारा रिलीज़ हुई है और अपनी इस फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए हुमा और साक़िब में बहुत कुछ किया और ऐसे में फैशन डायरी में कुछ और पन्ने जुड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखिये इस हॉरर फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान हुमा के टॉप 5 लुक्स! कहीं बिलकुल फ्रेश टच तो कहीं बिलकुल क्लासी- 

    यह भी पढ़े: तैमूर को लेकर करीना पहुंची तुषार कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी में, देखिए तस्वीरें 

    1. ब्लैक हाफ शर्ट जम्पसूट के साथ लाइट मेकअप और सिंपल हेयर्स मगर हुमा ने इसे लॉन्ग गोल्डन डिंगल इअरिंग के साथ बहुत खूबसूरती से कैरी किया था।

    2. येलो फ्लावरी वेस्ट कट के साथ हुमा के ब्राउन शेड के वेवी हेयर्स बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। पिंक लिप्स भी उनके इस लुक को अलग और प्यार टच दे रहे है।

    3. ऑफ शोल्डर ब्लू डेनिम टॉप और येलो फ्रिल स्कर्ट, इसे कहतें हैं बिलकुल फ्रेश स्टाइल! ऑरेंज सैंडल्स भी आपको अट्रैक्ट कर रहे होंगे!

    यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या, दीपिका और सोनम के कान 2017 के लुक्स को अब आप 'खा' सकतें हैं, Yummy!

    4. ओलिव ग्रीन वन साइड शौल्ल्डर का यह ऑउटफिट हमें बहुत पसंद आया। लूज़ पोनी टेल, गोल्डन एअरिंग्स और लाइट स्मोकी आईज! ब्राउन वेस्ट बेल्ट ने इस ड्रेस को दिया फाइनल टच।

    5. लो नैक के साथ इस चटक रेड पिस में हुमा ने अपने आपको एक क्लासि अवतार में पेश किया। रेड लिप्स, परफेक्ट आय मेकअप और स्ट्रेट हेयर... सबकुछ है परफेक्ट!