फैशन डायरीज़: ऑफ शोल्डर में भी ट्विस्ट लेकर आया फैशन का यह नया ट्रेंड, अभिनेत्रियां कर रही ख़ूब फॉलो
शोल्डर शो-ऑफ, मिस-शोल्डर या कहें इसे ऑफ शोल्डर में ट्विस्ट! लेकिन है बड़ा स्टाइलिश ट्रेंड!
मुंबई। फैशन डायरीज़ में आया है एक नया ट्रेंड जिसे हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां खूब फॉलो कर रही हैं। यह ट्रेंड है ऑफ शोल्डर डिजाईन का और वो भी ट्विस्ट के साथ। हर थोड़े दिनों में एक ऐसा स्टाइल ज़रूर होता है जों अचानक से ट्रेंड बन जाता है। और यह ट्विस्टेड ऑफ शोल्डर डिजाईन भी इसी तरह अचानक से ट्रेंड होने वाले स्टाइल में से एक है।
यहां देखिये, बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कैसे इस स्टाइल को फ्लॉन्ट कर रहीं हैं। इस स्टाइल को आम भाषा में कहा जाए तो, यह वो डिजाईन है जिसमें एक शोल्डर होता ही नहीं है और इसे कई जगह हाफ शर्ट भी कहा जाता है। मिस-शोल्डर या मिस प्लेस हुए इस स्टाइल को अपनाने वाली यें हैं टॉप 7 अभिनेत्रियां-
यह भी पढ़ें: 'राब्ता', 'मोहेंजो-दाड़ो' समेत कॉपीराइट विवाद में फंस चुकी हैं ये 5 बड़ी फ़िल्में
1. ट्विंकल खन्ना
हाल ही में ट्विंकल खन्ना इस लायनेन कॉटन ट्विस्टेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में स्पॉट की गई। मिडिल पार्टेड हेयर-डू और हाई हील्स में ट्विंकल ने इस स्टाइल को बेहद खूबसूरती से कैरी किया ।

2. अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने भी इस हाफ शर्ट स्टाइल को बड़े ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। लायनेन कॉटन हाफ शर्ट का म्स्सिंग शोल्डर काफ़ी यूनिक लग रहा है, है ना?

3. सोनाक्षी सिन्हा
कपड़ों का मिस प्लेस होना भी ट्रेंडी है, ज़रा देखिये सोनाक्षी के इस डेनिम जैकेट को कैरी करने का तरीका-

4. आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने इस ट्विस्टेड ऑफ शोल्डर ऑउटफिट को बड़े ही फॉर्मल तरीके से कैरी किया है और सिल्वर पंप्स और इस लुक को और ज्यादा क्लासी बना रहे हैं-
यह भी पढ़ें: हाई-फाई नहीं, यें हैं बॉलीवुड की स्माल टाउन लव स्टोरीज़ का स्वैग

5. श्रद्धा कपूर
जहां हर कोई इस ट्रेंड को पाना रहा हैं वहां मैडम श्रद्धा कैसे पीछे रह सकतीं हैं, देखिये उनकी इस कॉटन ट्विस्टेड शोल्डर ड्रेस को, हमें इस ड्रेस का कलर भी बहुत पसंद आया-
.jpg)
6. रिया चक्रवती
और इसे कहतें हैं हॉट मूव! रिया चक्रवती ने इस ट्विस्टेड ऑफ शोल्डर... या कहें, मिस प्लेस के ट्रेंड को एक हॉट मूव दिया है-

7. जैकलिन फर्नांडिस ने भी इस ट्विस्टेड ऑफ शोल्डर लुक को कैरी करने का एक यूनिक तरीका पेश किया, ब्लैक चिकेन जम्पसूट के इस वन साइड ऑफ एंड ट्विस्ट शोल्डर के साथ बूट्स...Wow!
.jpg)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।