Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अबू आजमी के बयान पर इस तरह ट्विटर पर झगड़े फरहान और ईशा गुप्ता

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 12:06 PM (IST)

    आपको बता दें कि, अबू आजमी के बयान पर इससे पहले 'पिंक' फ़िल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उन्हें पिंक फ़िल्म देखने की नसीयत दी थी

    मुंबई। पिछले दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बेंगलुरु में लड़कियों के साथ हुई सामूहिक छेड़छाड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने ट्विट किया था जिसको लेकर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

    बेंगलुरू में लड़कियों के साथ 31 दिसंबर की रात हुई छेड़छाड़ के मामले में समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने इसका जिम्मेदार खुद लड़कियों को ठहराया था। अबू के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का काफी गुस्सा आया। उन्होंने अपनी भड़ास ट्विटर पर निकाली। इसके बाद अबू आजमी के बेटे और आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ईशा के जवाब देने ट्विटर के मैदान में उतरे। ईशा ने अबु आजमी के बयान का जवाब देते हुए कहा, 'उस महिला को यहां सचमुच दोषी ठहराया जाना चाहिए, जिसने अनजाने में तुम जैसे मूर्ख को पैदा किया अबू आजमी। ...और शायद वह खुद को भी तुम्हें जन्म देने के लिए दोषी मानतीं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम 'रुस्तम' के साथ नई फिल्म बनाएंगी अनुष्का

    इसके जवाब में फरहान आज़मी ने लिखा, 'ईशा, जिस महिला ने अबू आजमी को जन्म दिया वह मेरी दादी हैं, जो खुद का पक्ष रखने के लिए हमारे बीच अब नहीं हैं। वह आपसे कहीं ज्यादा सम्मानित महिला थीं।' फरहान ने ईशा के खिलाफ कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, 'तन बेचकर दो रोटी जो कमाए उसे हम वेश्या नाम देकर ज़लील करते हैं, दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मानित @eshagupta2811 क्यूं? क्या देश है मेरा....!' फरहान ने लिखा, 'महिलाओं को आर्ट की आड़ में कभी तंदूरी मुर्गी तो कभी झंडू बाम कहा जाता, उसी गीत पर सोसायटी के शुभचिंतक विदेशी शराब की चुस्कियां लेते हैं...तब?'

    माइकल जैक्सन की बहन 50 की उम्र में बनी माँ , बेटा हुआ

    इस मामले को लेकर एक्टर फरहान अख्तर ने भी अबु के ट्विट का परफेक्ट जवाब दिया है। आपको बता दें कि, अबू आजमी के बयान पर इससे पहले 'पिंक' फ़िल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उन्हें पिंक फ़िल्म देखने की नसीयत दी थी तो वहीं एक्टर वरूण धवन ने लड़कियों का समर्थन करते हुए लिखा था कि वे जो चाहे पहन सकती हैं।