Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के साथ फरहान अख्‍तर की ये प्‍यारी सेल्‍फी क्‍या आपने देखी?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2016 04:18 PM (IST)

    इन दिनों कई स्‍टार किड्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, मगर फरहान अख्‍तर की बेटियों को शायद ही किसी ने देखा होगा। अब खुद फरहान ने छोटी बेटी के साथ बहुत ही प्‍यारी सेल्‍फी शेयर की है।

    मुंबई (जेएनएन)। इस साल की शुरुआत में अपनी पत्नी अधुना से अलग हो चुके फरहान अख्तर की दो प्यारी बेटियां हैं, मगर वो सोशल मीडिया पर बहुत कम ही नजर आती हैं। हालांकि फरहान ने इस बार अपनी छोटी बेटी अकीरा के साथ एक बहुत ही प्यारी सेल्फी शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छूट जाएगा कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती का इतना लंबा साथ!

    इसमें दोनों ही पिता-बेटी खिलखिलाते नजर आ रहे हैं और फरहान ने सेल्फी शेयर करते हुए अपनी बेटी को योद्धा बताया है, क्योंकि कोहनी टूटने के बावजूद अकीरा के चेहरे पर दर्द का शिकन नजर नहीं आ रहा है। फरहान ने लिखा है, ''Farhan wrote, "Broken elbow. Unbroken spirit. My warrior smiles on.."।

    अक्षय कुमार की एक दिन की फीस जान उड़ जाएंगे आपके होश

    आपको बता दें कि फरहान की बड़ी बेटी का नाम शाक्या है। करीब 16 साल की शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद फरहान और अधुना का अलग होना चौंकाने वाला था। मगर दोनों ने आधिकारिक तौर पर बयान देते हुए कहा था कि वो आपसी समझौते से एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। अधुना से अलग होने के बाद फरहान का अदिति राव हैदरी और कल्कि कोचलिन के साथ नाम जुड़ चुका है।

    मुश्किल में फंसीं बिपाशा, करण से शादी के बाद हुआ ये हाल