Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरहान अख्‍तर ने बताया, कैसी है अमिताभ स्‍टारर फिल्‍म 'वजीर'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 28 Dec 2015 05:42 PM (IST)

    नए साल में कई दमदार फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं। इनमें एक अमिताभ बच्‍चन और फरहान अख्‍तर की 'वजीर' है। इसमें एक इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर का किरदार निभा रहे ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। नए साल पर अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की दमदार फिल्म 'वजीर' आ रही है। इसमें इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर का किरदार निभा रहे फरहान का कहना है कि यह फिल्म थ्रिलर की बजाए दिल को छू जाने वाला इमोशनल ड्रामा है। उनके मुताबिक, इस फिल्म में थोड़ा-सा थ्रिलर पहलू भी है, क्योंकि इसमें इंवेस्टिगेशन भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल ने पति के सामने रख दी ये कैसी डिमांड

    फरहान ने कहा, 'फिल्म का सबसे प्रभावी पहलू इसका इमोशनल पार्ट है और यही आपके साथ थिएटर से बाहर जाएगा। इसमें लव स्टोरी है और दो दोस्तों के बीच ड्रामा है, जिसे देखने के बाद आप इसे याद रखेंगे।' विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में फरहान के अलावा अमिताभ बच्चन, अदिति राव हैदरी और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म दो दोस्तों की कहानी कहती है, जिसमें एक लकवाग्रस्त शतरंज का खिलाड़ी और एक एटीएस ऑफिसर है।

    एम एस धोनी पर बन रही फिल्म की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

    फरहान के मुताबिक, 'यह फिल्म आपके दिल में घर कर जाएगी। ड्रामा, लव और फ्रेंडशिप आपके दिल छू लेगी और इसके बाद फिल्म की स्मार्टनेस आपको महसूस होगी।' फिल्म के इमोशनल पहलू पर जोर देते हुए फरहान ने कहा, 'जब हम हिंदी फिल्मों की बात करते हैं, विशेष रूप से हमारी फिल्मों की तो ये बिना इमोशनल कनेक्शन के सफल नहीं हो सकतीं। यह सबसे महत्वपूर्ण है।' आपको बता दें कि 'वजीर' आठ जनवरी को रिलीज हो रही है।