Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब 'दिल धड़कने दो' के लिए पत्रकार बने फरहान अख्‍तर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 18 May 2015 12:24 PM (IST)

    फरहान अख्तर अपनी फिल्मों कई अलग-अलग तरह के किरदार करते नज़र आये हैं। जैसे 'भाग मिल्खा भाग' में उन्होंने एक एथलीट का किरदार निभाया था तो 'रॉक ऑन' में रॉकस्टार के किरदार में नज़र आये थे। अब वो फिर नए रूप में नजर आने वाले हैं। जी हां, अपनी आने

    मुंबई। फरहान अख्तर अपनी फिल्मों कई अलग-अलग तरह के किरदार करते नज़र आये हैं। जैसे 'भाग मिल्खा भाग' में उन्होंने एक एथलीट का किरदार निभाया था तो 'रॉक ऑन' में रॉकस्टार के किरदार में नज़र आये थे। अब वो फिर नए रूप में नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या राय पर भारी पड़ी उनकी बेटी आराध्या!

    जी हां, अपनी आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' में फरहान अख्तर ने फिर एक बेहद दिलचस्प किरदार किया है। वह पहली दफा एक 'पत्रकार' के किरदार में नज़र आएंगे। इसके लिए असल ज़िन्दगी में फरहान अख्तर कई पत्रकारों से मिले और उनसे बातचीत भी की, ताकि अपने किरदार को बेहतर तरीके से समझ पाएं। वह इस फिल्म में एक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया हाउस के लिए काम करते हैं।

    श्रद्धा कपूर का 'दम' देख उनकी मां हुईं हैरान

    वह इस किरदार को लेकर खासा उत्साहित थे। असल जीवन में वैसे भी वह आए दिन पत्रकारों से मिलते रहते हैं इसलिए उनके लिए ये एक बेहतरीन अनुभव था। फिल्म 'दिल धड़कने दो' का निर्देशन फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर ने किया है। इस फिल्म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और शेफाली शाह भी मुख्य किरदार में हैं।