Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धा कपूर का 'दम' देख उनकी मां हुईं हैरान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 18 May 2015 11:44 AM (IST)

    श्रद्धा कपूर को अपनी अगली फिल्‍म 'एबीसीडी 2' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इसके लिए उन्‍होंने अपनी बॉडी पर कड़ी मेहनत की है आैर ऐसे में वह अब इतनी ज्‍यादा फिट और फुर्तीली हो गई हैं कि उन्‍होंने अपने घर में वो सारे काम भी करने शुरू

    मुंबई। श्रद्धा कपूर को अपनी अगली फिल्म 'एबीसीडी 2' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर कड़ी मेहनत की है आैर ऐसे में वह अब इतनी ज्यादा फिट और फुर्तीली हो गई हैं कि उन्होंने अपने घर में वो सारे काम भी करने शुरू कर दिए हैं, जिसके लिए बहुत सारा दम चाहिए होता है और ऐसा कर उन्होंने अपनी मां को चाैंका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'बीए पास' की अभिनेत्री ने की आत्महत्या!

    खुद श्रद्धा कपूर ने यह सारी बातें शेयर की हैं। उनका कहना है, 'मैंने हमेशा से एक्सरसाइज़ की है, लेकिन 'एबीसीडी 2' की शूटिंग के दौरान मैंने जैसी फिटनेस पाई, वह बिल्कुल अलग है। मैं ज्यादा मजबूत और चुस्त महसूस करती हूं, इतना ज्यादा कि मैंने घर में वह चीजें करनी शुरू कर दी हैं, जिन्हें उठाने के लिए बहुत सारा दम चाहिए।'

    ऐसे में श्रद्धा कपूर ने अपने दमखम से अपनी मां को भी चौंका दिया है। हालत यह है कि मां अब अपनी नाजुक सी लाडली को 'छोटा हल्क' पुकारने लगी हैं। उनका कहना है, 'मेरी मां को सोफा शिफ्ट करना था। वह इससे पहले कि किसी को मदद के लिए बुलातीं, मैंने उसे अकेले ही शिफ्ट कर दिया। यह उनके लिए बहुत हैरानी की बात थी।'

    टीवी न्यूज रिपोर्टर एकांश भारद्वाज 'मदमस्त बरखा' के बने हीरो

    श्रद्धा कपूर ने ने बताया, 'मेरी मां मेरी ताकत से इतनी प्रभावित हुई हैं कि उन्होंने मुझे छोटा हल्क कहना शुरू कर दिया है।' आपको बता दें कि उनकी अगली फिल्म 'एबीसीडी 2' 19 जून को रिलीज होगी। इसमें वरुण धवन उनकेे हीरो बने हैं। यह पूरी तरह से डांस बेस्ड फिल्म है और इसके लिए दोनों ने कई तरह के डांस मूव्स भी सीखे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner