फरहान अख्तर ने शाहरुख़ खान की यह दिली इच्छा की पूरी
शाहरुख़ खान इन दिनों फिल्म निर्देशक आनंद एल. राय की ड्वार्फ वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं। ...और पढ़ें

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। शाहरुख़ की दिली इच्छा थी कि वो एक बार लाइव कंसर्ट में जाएं और यह इच्छा उनकी अब जाकर पूरी हुई है। अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो हम आपको बता दें कि, यह बात खुद शाहरुख़ खान ने कही है। शाहरुख़ ने माना कि आज तक वह कभी भी लाइव कंसर्ट में नहीं गए हैं। उनकी यह दिली इच्छा फरहान अख़्तर के 'ललकार' कंसर्ट के माध्यम से पूरी हुई है।
शाहरुख़ खान अभी तक किसी लाइव कंसर्ट में नही गए जिसके चलते उन्हें पता नहीं है कि किसी भी कंसर्ट में कैसे बर्ताव किया जाता है। यह बात मुंबई में हुए एक लाइव कंसर्ट 'ललकार' में पहुंचे शाहरुख खान ने कही। शाहरुख़ खान कहते हैं, 'मुझे इसका बहुत शौक था कि मैं कभी कंसर्ट में जाऊं। मुझे इतनी तमीज नहीं है कंसर्ट में जाने की। मुझे पता नहीं है कि कंसर्ट में कैसे बर्ताव किया जाता है। अभी मेरी गौरव चोपड़ा से एड शिरीन के कंसर्ट को लेकर बात हुई और मैं इसे बता रहा था कि वह गा रहा था। मैंने कभी भी कंसर्ट नहीं अटेंड किया है। तो यह मेरी दिली इच्छा थी कि मैं किसी कंसर्ट में जाऊं और आज यहां फरहान अख़्तर और उनके साथ कुछ और गायक गाना गा रहे थे। जो मेरी दिली इच्छा भी पूरी कर रहे थे।' गौरतलब है कि शाहरुख़ खान फरहान अख़्तर के बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं और उनके बुलाने पर ही वह इस कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा तो धोनी से भी पहले से जानती हैं साक्षी धोनी को, जानें क्या है कनेक्शन
इस मौके पर शाहरुख़ खान ने जावेद अख्तर द्वारा महिलाओं पर लिखी एक कविता भी पढ़ी। फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान इन दिनों फिल्म निर्देशक आनंद एल. राय की ड्वार्फ वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।