फरहा खान अपने बच्चों के साथ थींं पार्क में, तभी हो गया धमाका
फरहा खान छुट्टियां मनाने अमेरिका पहुंची हुई हैं। साथ में उनके तीनों बच्चे भी हैं। रविवार को एक पार्क में जब धमाका हुआ, तब वो सभी वही मौजूद थे।
मुंबई, मिड-डे। हाल ही में रितिक रोशन इस्तांंबुल एयरपोर्ट हमले में बाल-बाल बच गए थे और अब फरहा खान भी रविवार को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में हुए धमाके में सुरक्षित बच निकलीं। उनके तीनों बच्चे भी साथ थे और उन्हें भी कोई चोट नहीं पहुंचीं। अमेरिका में अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहीं फरहा खुद यह जानकारी ट्विटर के जरिए शेयर की है।
मैं हर रोज उनके बेडरूम में जाती हूं : प्रियंका चोपड़ा
फरहा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ओह गॉड, यकीन नहीं कर सकते, हम लोग सेंट्रल पार्क में थे जब धमाका हुआ।' ये रहा फरहा का ट्वीट। साथ में उन्हाेंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
गौरतलब है कि सेंट्रल पार्क में हुए धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। फिलहाल अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि धमाका कैसे हुआ। धमाके के बाद पुलिस जांच के लिए सेंट्रल पार्क को बंद कर दिया गया। फरहा ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की यह तस्वीर भी शेयर की है, जो सेंट्रल पार्क की है।Oh god can't believe v were IN Central Park whn the explosion happened!! pic.twitter.com/r04aJjo4eY
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 3, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।