Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिन बीबर के शो को Host करने के लिए जैकलीन फर्नांडिस को मशहूर स्टाइलिस्ट करेंगी तैयार

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 05:41 PM (IST)

    जैकलिन फर्नांडिस फिल्म 'जुड़वां 2' की शूटिंग से छुट्टी लेकर शो होस्ट करने भारत आएंगी।

    जस्टिन बीबर के शो को Host करने के लिए जैकलीन फर्नांडिस को मशहूर स्टाइलिस्ट करेंगी तैयार

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर के शो को होस्ट करने की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसके चलते उन्होंने हॉलीवुड की मशहूर स्टाइलिस्ट पेरिस लिब्बी को जस्टिन बीबर के दौरे के वक्त उनकी स्टाइलिंग करने के लिए कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर के शो को होस्ट करने को लेकर इतनी उत्साहित हैं कि वह इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। जिसके चलते उन्होंने शो के दौरान अपनी स्टायलिंग करने के लिए हॉलीवुड की मशहूर स्टायलिस्ट पेरिस लिब्बी को करने को कहा है। गौरतलब है कि पेरिस लिब्बी कई हॉलीवुड स्टार्स की स्टायलिंग कर चुकी हैं, जिनमें हॉलीवुड के अभिनेता विन डीजल भी शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट में माईली सायरस, ब्रिटनी स्पीयर्स के नाम भी शामिल हैं जिनके साथ पेरिस लिब्बी काम कर चुकी हैं। इस बारे में जैकलिन फर्नांडिस ने बताया कि, "'मैं पेरिस लिब्बी से तब मिली थी, जब वह हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के साथ भारत आई थीं। हम तुरंत कनेक्ट हो गए। इस शो के लिए हमने तीन लुक फाइनल किये हैं जिनकी डिजाईन खास है।'' 

    यह भी पढ़ें: संभावना और अविनाश का Dance देखा क्या, नच बलिए 8 में बन सकते हैं कंटेस्टेंट

    वहीं पेरिस लिब्बी का कहना है, ''मुझे भारत वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं भारतीय फैशन और डिजाइन की बहुत बड़ी फैन हूं। यहां वापस आकर बहुत उत्साहित हूं। मैं शो के दौरान कुछ फिल्म निर्देशकों और स्टाइलिस्ट से भी मिलना चाहती हूं। जैकलिन फर्नांडिस फिल्म 'जुड़वां 2' की शूटिंग से छुट्टी लेकर शो होस्ट करने भारत आएंगी।