Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावना और अविनाश का Dance देखा क्या, नच बलिए 8 में बन सकते हैं कंटेस्टेंट

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 04:30 PM (IST)

    सूत्रों के मुताबिक ये बात पक्की है कि कपल शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होगा।

    संभावना और अविनाश का Dance देखा क्या, नच बलिए 8 में बन सकते हैं कंटेस्टेंट

    मुंबई। एक्ट्रेस संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी इन दिनों डांस की जबरदस्त तैयारी में जुट गए हैं। डांस स्टेप्स और मूव्स की जबरदस्त रिहर्सल जारी है। दरअसल, खबर एेसी आ रही है कि दोनों जल्द नच बलिए 8 में दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांस के लिए मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ ने पिछले साल अविनाश द्विवेदी से शादी की थी। इसको लेकर दोनों काफी सुर्खियों में रहे थे। अब खबर ये है कि, दोनों नच बलिए 8 में नज़र आएंगे। सूत्रों की माने तो संभावना और अविनाश का नच बलिए के सीजन 8 में जाना तय है। बता दें कि, संभावना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अविनाश के साथ एक डांस प्रेक्टिस करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें दोनों 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं। संभावना नच बलिए 8 के शो में पति अविनाश द्विवेदी के साथ पार्टिसिपेट करेंगी।

    यह भी पढ़ें: गिप्पी ग्रेवाल की कॉमेडी फिल्म कैरी अॉन जट्टा 2 अगले साल आएगी

     

    We met bcoz of dance and when we dance together it reflects the power of our relationship #couple #dance #power #fun #video #couplegoals #happiness #rehearsal #hall #positivity #energy #grateful #gratitude #tollywood @imavinashdwivedi @da_vinzy_

    A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

    सूत्रों के मुताबिक ये कपल शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होगा। बता दें कि संभावना ने पिछले साल 14 जुलाई को अविनाश से घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner