टीवी एक्टर पार्थ समथान पर Molestation का आरोप, FIR हुई
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरआत करने वाले पार्थ ने टीवी पर गुमराह , सावधान इंडिया और ये कैसी आशिकी जैसे शोज़ में काम किया है।

मुंबई। छोटे परदे के शो कैसी ये यारियां से लोकप्रिय हुए पार्थ समथान पर एक मॉडल ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। ये घटना करीब एक महीने पहले की बताई जाती है।
ख़बर है कि 20 साल की एक मॉडल ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में पार्थ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है जिसमें मॉडल ने पार्थ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने आई पी सी की धारा 354 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बारे में पूछताछ के लिए पार्थ को बुलाया भी गया था लेकिन वो नहीं आये। ये घटना पिछले 20 फरवरी की बताई जाती है और उसी दौरान मॉडल ने एफ आई आर लिखवाई थी। पार्थ इससे पहले भी तब सुर्ख़ियों में आये थे जब उन्होंने अपने एक प्रोड्यूसर मित्र विकास गुप्ता पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था।
FIR के बाद शिरीष कुंदर ने मांगी माफ़ी , यूपी सीएम पर किया था कमेंट
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरआत करने वाले पार्थ ने टीवी पर गुमराह , सावधान इंडिया और ये कैसी आशिकी जैसे शोज़ में काम किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।