Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive : किसने दिए कृति सेनॉन को दिए इतने जख्म कि बाहर जाती हैं तो छुपाना पड़ता है

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 03:38 PM (IST)

    फिल्म 'राब्ता' में एक्ट्रेस कृति सनन और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका है। कुछ दिनों से दोनों को साथ देखा जा रहा है।

    Exclusive : किसने दिए कृति सेनॉन को दिए इतने जख्म कि बाहर जाती हैं तो छुपाना पड़ता है

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्ट्रेस कृति सेनॉन के अनुसार फिल्म 'राब्ता' में उन्होंने कई एक्शन सीन किये हैं जिन्हें करते वक्त उन्हें कई चोटें भी आई। अक्सर उन्हें बाहर जाते वक्त इन्हें छुपाना भी पड़ता है।

    फिल्म 'राब्ता' इसी साल 9 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनॉन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। हालही में एक कार्यक्रम में पहुंची कृति ने फिल्म से जुड़ी कुछ बातें बताई जिसमें एक बात उनके जख्मों से जुड़ी भी थी। इस फिल्म में एक्शन है तो एक्टर और एक्ट्रेस दोनों ने काफी एक्शन सीन किए हैं। कृति बताती हैं, ''फिल्म 'राब्ता' ने मुझे कई जख्म दिए हैं और बाहर जाते समय मुझे इन जख्मों को छुपाना पड़ता है। लेकिन इस फिल्म में काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: राबता ट्रेलर आउट: अब तक देखी आपने सुशांत-कृति की क्यूट केमिस्ट्री पर कहानी में ट्विस्ट है

    कृति ने यह भी कहा कि ''एक्शन करना उन्होंने एन्जॉय किया क्योंकि इससे उन्हें मजबूती वाली भावना आई है। फिल्म में एक्शन है लेकिन ज्यादा नहीं है। मैं एक्शन करने का लंबे समय से इंतजार कर रही थी क्योंकि एक्शन करने के बाद आपमें एक मजबूती वाली भावना आती है। पर एक्शन करना वास्तव में बहुत मुश्किल काम है। फिल्म की शूटिंग मुश्किल जगहों पर हुई है। हमने ऐसी जगह फिल्म शूट की है जहा शूट करना मुश्किल था। यह मजेदार अनुभव है।'' फिल्म 'राब्ता' में कृति सनन और सुशांत सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन ने किया है।