Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : तो क्या बेगम जान के लिए विद्या बालन ने सुझाया इस कलाकार का नाम

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 07:30 PM (IST)

    विद्या के बारे में ईला कहती हैं कि स्टारडम उनके सिर पर नहीं चढ़ा है। यही उसकी खूबी है।

    Exclusive : तो क्या बेगम जान के लिए विद्या बालन ने सुझाया इस कलाकार का नाम

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में विद्या के अलावा कई महिला किरदार भी हैं। विद्या बालन की फिल्म में उन्हें कई किरदारों के साथ अभिनय करने का मौका मिल रहा है। आपको जान कर हैरानी होगी कि फिल्म में अम्मा का किरदार एक गंभीर और सशक्त किरदार था और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के लिए किसी अलग और दमदार आवाज की तलाश थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष फिल्म्स ने काफी लोगों से सजेशन मांगे थे। तो विद्या को ही ईला अरुण का ख्याल आया, क्योंकि उन्होंने ईला अरुण का एक नाटक देखा था। इस बारे में ईला से जब जागरण डॉट कॉम ने बातचीत की, तो ईला ने बताया कि विद्या ऐसी हंबल कलाकार है, कि वह मुझे कभी सामने से बोलने नहीं आयेगी कि उसने मेरा नाम सुझाया था। लेकिन मुझे भी यह खबर मिली है कि उसने मेरा नाम सजेस्ट किया था।

    यह भी पढ़ें: पहली बार नेशनल अवार्ड जीतने वाले अक्षय कुमार को इस तरह दे रहा है बॉलीवुड बधाइयां

    ईला बताती हैं कि विद्या के साथ 'बेगज मान' के सेट पर उनकी सबसे अच्छी बॉन्डिंग रही है और वे आगे भी उनके साथ काम करना चाहेंगी। ईला ने यह भी बताया कि उन्होंने और विद्या ने कोलकाता में शूटिंग के दौरान जम कर शॉपिंग की है। विद्या के बारे में ईला कहती हैं कि विद्या को साड़ियों का बहुत शौक है और इसलिए मैं और विद्या जब भी मौका मिलता था, फौरन शॉपिंग के लिए निकल जाते थे। सबसे ज्यादा तो हमने शांति निकेतन की साड़ियां खरीदी हैं।

    यह भी पढ़ें: मजीदी की फ़िल्म ने ईशान का किया ऐसा हाल कि पहचानना हुआ मुहाल

    ईला बताती हैं कि सेट पर हमने खूब मस्ती की है। हालांकि फिल्म की कहानी काफी गंभीर थी और हम दोनों की कोशिश होती थी कि गंभीर माहौल भी हो। लेकिन चूंकि दोनों ही दिल से बिल्कुल बच्चे हैं तो हम लोग मस्ती रोक ही नहीं पाते थे। ईला ने यह भी बताया कि मुकेश भट्ट भी उसी जिम में जाते थे, जहां वह जाती हैं और वे हमेशा मुकेश भट्ट को कहती थीं कि महेश भट्ट साहब के बाद आप कब अपनी फिल्म में मुझे लेंगे।

    यह भी पढ़ें: 'अलीगढ़' को नेशनल अवॉर्ड ना मिलने से हंसल मेहता निराश, जानिए क्या कहा

    ईला हंसते हुए कहती हैं कि वे मेरे इस सवाल से परेशान हो गये थे तो अंतत: उन्होंने मुझे फिल्म में ले ही लिया। ईला ने बताया कि वे और विद्या शाम में बैठ कर खूब गॉसिप भी किया करती थीं। विद्या के बारे में वह कहती हैं कि स्टारडम उनके सिर नहीं चढ़ा है। यही उसकी खूबी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner