Exclusive : ड्वार्फ फिल्म के लिए शाहरुख़ ख़ान ने दिया ये टेस्ट
जाहिर है शाहरुख़ के फैन्स उन्हें इस अवतार में देखने के लिए बेताब होंगे। साल 2017 की शुरुआत में शाहरुख़ की रईस फिल्म सुपरहिट रही है।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाहरुख़ खान की आनंद एल राय वाली फिल्म लगातार चर्चा में है। पिछले दिनों खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। लेकिन आनंद एल राय की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
खबर यह भी है कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट के सेकेंड हिस्से पर काम हो रहा है और उसे पूरा करने के बाद ही आनंद इसकी घोषणा करेंगे। लेकिन फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी यह है कि इस फिल्म के लिए शाहरुख़ के लुक के लिए कई लुक टेस्ट हो चुके हैं। जी हां, सूत्रों ने बताया है कि अभी फिलहाल टीम ने एक छोटा सा वीडियो भी वर्किंग रेफरेंस के लिए तैयार किया है। यह रेफरेंस वीडियो इसलिए तैयार किया गया है, ताकि उसके अनुसार फिल्म की पूरी प्लानिंग हो सके। शाहरुख़ की वीएफएक्स टीम भी इस पर विशेष रूप से काम कर रही है। करीबी सूत्र ने यह भी बताया है कि फिल्म भले ही 2018 में रिलीज होने वाली हो, लेकिन इस फिल्म में वीएफएक्स का इस कदर इस्तेमाल किया जाना है कि इसकी तैयारी अभी से हो रही है और पूरी टीम इसमें जुट चुकी है।
'पद्मावती' के सेट से चितौड़गढ़ क़िले तक पहुंचा विरोध, पद्मिनी महल में तोड़फोड़
वीएफएक्स के माध्यम से जिस तरह से यह फिल्म बनने वाली है, किसी ड्वार्फ फिल्म के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यह पहला प्रयोग होगा। खुद शाहरुख़ इस फिल्म में अपने लुक को तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसलिए निर्देशक उन्हें जितने भी लुक आजमाने को कह रहे हैं वे तैयार हो रहे हैं। हो भी क्यों न अगले साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से शाहरुख़ की एक फिल्म यह भी होगी।
कंगना पर भड़के करण , इतना बुरा है बॉलीवुड तो छोड़ क्यों नहीं देतीं
जाहिर है शाहरुख़ के फैन्स उन्हें इस अवतार में देखने के लिए बेताब होंगे। साल 2017 की शुरुआत में शाहरुख़ की रईस फिल्म सुपरहिट रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।