Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: एक बार फिर सामने आया कास्टिंग काउच का सच, बता रही हैं एक्ट्रेस संयमी खेर

    फिल्म मिर्ज्या के लिए संयमी ने कई बार अॉडिशन भी दिए तब जाकर उनका सिलेक्शन हुआ।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Sat, 26 Aug 2017 12:16 AM (IST)
    Exclusive: एक बार फिर सामने आया कास्टिंग काउच का सच, बता रही हैं एक्ट्रेस संयमी खेर

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। मिर्ज्या फिल्म की एक्ट्रेस संयमी खेर ने जागरण डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है। हालांकि वह कभी भी इसका शिकार नहीं हुई हैं।

    बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है या नहीं यह बहुत बड़ा डिबेट है। इस मुद्दे को लेकर जब एक्ट्रेस संयमी खेर से राय मांगी गई तो उन्होंने माना कि हां कास्टिंग काउच होता है। इस बारे में बताते हुए संयमी खेर कहती हैं, 'बॉलीवुड में कास्टिंग काउच है। तभी लोग इसके बारे में इतनी बात करते हैं और इसके बारे में इतनी बातें बनती हैं। मैं कास्टिंग काउच का शिकार इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि मेरे परिवार से जुड़े लोग इस इंडस्ट्री में बहुत पहले से हैं और वह मेरा मार्गदर्शन सदैव करते रहते थे।' इस मौके पर संयमी खेर ने यह भी कहा कि एक अभिनेत्री बनने की चाह की प्रेरणा उन्हें उनकी दादी उषा किरण जो कि अपने जमाने की एक प्रसिद्ध अदाकारा थीं और उनकी मां उत्तरा खेर से मिली थी। साथ ही शबाना आज़मी और तन्वी आज़मी उनकी मौसी होने कारण उन्हें यह इंडस्ट्री बिलकुल भी पराई नहीं लगती और इसलिए फिल्मों में उन्होंने कदम रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी के लिए 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग से ब्रेक लेकर मुंबई लौटे सलमान ख़ान, देखें तस्वीरें 

    संयमी खेर ने यह भी कहा कि हालांकि फिल्म 'मिर्ज्या' के लिए उन्होंने अपने परिवार से कोई भी सिफारिश नहीं कराई है। इस फिल्म के लिए उन्होंने कई बार अॉडिशन भी दिए तब जाकर उनका सिलेक्शन हुआ।