Exclusive: अक्षय कुमार की फिल्म का विलेन अब गुजराती फिल्म में करेगा रोमांस
फिल्म अभिनेता फ्रेडी की फिल्म 'रसना नो डब्बों' जल्द रिलीज़ होने वाली है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्टर फ्रेडी दारूवाला ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनकी नई गुजराती फिल्म 'रसना नो डब्बो' जल्द आने वाली है। इस फिल्म में उनका पॉजीटिव रोल है।
एक्टर फ्रेडी दारूवाला ने अभी तक ज्यादातर नेगेटिव रोल किए हैं। लेकिन अब वो पॉजीटिव रोल करते हुए आपको जल्द दिखाई देने वाले हैं। दरअसल, उनकी नई फिल्म 'रसना नो डब्बो' जल्द रिलीज़ होने वाली है। इस बारे में जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए फ्रेडी ने बताया कि उनकी नई फिल्म 'रसना नो डब्बो' जल्द आने वाली है। इस फिल्म में उनकी सकारात्मक भूमिका है। फ्रेडी दारूवाला कहते हैं कि, फिल्म ' हॉलिडे' में काम करने के बाद उन्हें एक विलेन के तौर पर अधिक पसंद किया गए और उन्हें इस तरह कि फिल्मों के कई रोल भी आये लेकिन अब वह एक बार हीरो भी बनकर देखना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अपना पूरा जोर भी लगाया है। आपको बता दें कि, फिल्म 'हॉलिडे' में अक्षय कुमार हीरो थे और फ्रेडी ने नेगेटिव रोल किया था।
यह भी पढ़ें: आइफा अवार्ड में सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ फिर दिखे बेहद करीब, देखें तस्वीरें
इस मौके पर अपनी आने वाली फिल्म 'रचना नो डब्बो' के बारे में बोलते हुए फ्रेडी दारूवाला ने कहा कि अब गुजरती सिनेमा बदल रहा है और यह फिल्म उनके दिल के भी बहुत करीब है क्योंकि वह खुद आधे गुजराती और आधे पारसी हैं। इसके अलावा उनकी पढ़ाई गुजराती मीडियम में होने के कारण यह फिल्म उनके लिए और भी ज्यादा खास है। इस मौके पर फ्रेडी ने दक्षिण के सुपरस्टार रवि तेजा के साथ भी फिल्म करने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।