Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइफा अवार्ड में सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ फिर दिखे बेहद करीब, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jul 2017 02:02 PM (IST)

    इन सबके बीच इस बार सलमान ख़ान का डांस परफॉर्मेंस भी खास रहने वाला है।

    आइफा अवार्ड में सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ फिर दिखे बेहद करीब, देखें तस्वीरें

    मुंबई। IIFA Awards 2017 की तस्वीरें आने लगी हैं। करण जौहर से लेकर सैफ़ अली ख़ान और उनकी बेटी सारा समेत कई सेलिब्रिटी इस समारोह में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। सलमान ख़ान भी अपने पूरे रंग में वहां नज़र आये। खास बात यह कि कटरीना कैफ़ से उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री वहां भी नज़र आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 से 15 जुलाई तक चलने वाला IIFA Awards 2017 का यह भव्य आयोजन आइफा का 18 वां साल है। आइफा अवार्ड इस बार कई मायने में खास रहने वाला है। सलमान ख़ान से लेकर आलिया भट्ट तक के परफॉरमेंस खास रहने वाले हैं। बहरहाल, आइफा से कुछ खास तस्वीरें आयी हैं, जिसमें सलमान और कटरीना को एक साथ देखना काफी दिलचस्प है!

    यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर जब भीड़ ने घेर लिया 'पिंक' कटरीना कैफ़ को, देखें तस्वीरें

    आप इन तस्वीरों में सलमान और कटरीना के बीच की बॉन्डिंग महसूस कर सकते हैं। रेड ऑउटफिट में कटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जबकि, सलमान भी इस शूट में काफी डैशिंग लग रहे हैं।

    हाल ही में सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ ऑस्ट्रिया में अपनी फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग पूरी करके कर लौटे हैं। उस वक़्त भी सेट से जो तस्वीरें आयीं थीं, उसमें भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नज़र आयी थी। लेकिन, आइफा में तो दोनों और भी करीब नज़र आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की ग्रैंडडॉटर नाव्या कैमरे से बचती आईं नज़र, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

    बहरहाल, आइफा का बिगुल बज चुका है। बता दें, कि सैफ़, करण जौहर और वरुण धवन के कांधे पर इस बार शो के होस्ट की जिम्मेदारी होगी।

    यह भी पढ़ें: आमिर, कटरीना कभी नहीं गए स्कूल, कंगना और अर्जुन कपूर हैं 12 वीं फेल, ये हैं 10 'uneducated' बॉलीवुड स्टार्स

    दिशा पटानी, कृति सनोन जैसी तमाम एक्ट्रेस भी पहली बार आइफा में हिस्सा लेने पहुंच चुकी हैं। इन सबके बीच इस बार सलमान ख़ान का डांस परफॉर्मेंस भी खास रहने वाला है।