Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आमिर, कटरीना कभी नहीं गए स्कूल, कंगना और अर्जुन कपूर हैं 12 वीं फेल, ये हैं 10 सबसे कम पढ़े-लिखे स्टार्स

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2017 04:21 PM (IST)

    शायद अपने परिवार के और लोगों को देखते हुए उनके दिमाग में बॉलीवुड का कीड़ा घर कर चुका था और फिर पढ़ाई में उनका मन नहीं लगा।

    आमिर, कटरीना कभी नहीं गए स्कूल, कंगना और अर्जुन कपूर हैं 12 वीं फेल, ये हैं 10 सबसे कम पढ़े-लिखे स्टार्स

    मुंबई। 'पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब' यह बेहद ही लोकप्रिय कहावत है। लेकिन, समय के साथ-साथ हर क्षेत्र में निकले प्रतिभाशाली और कामयाब लोगों ने इस कहावत को जैसे बदल कर रख दिया है। क्या आप यकीन करेंगे आज देश के टॉप के कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं जिनका नाता स्कूल और कॉलेज से कभी रहा ही नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले बात बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान की। आमिर ख़ान आज इंडस्ट्री में 25 से भी ज्यादा सालों से राज कर रहे हैं। अपने काम से उनके पास मिस्टर परफेक्शनिस्ट का ताज है। लेकिन, क्या आप जानते हैं आमिर किस स्कूल में कब और कहां तक पढ़ाई की इसकी कोई रिपोर्ट नहीं। हाल ही में एक टीवी चैनल पर उन्होंने झेंपते हुए कहा भी कि उनका स्कूल से कभी कोई नाता नहीं रहा है।

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की ग्रैंडडॉटर नाव्या कैमरे से बचती आईं नज़र, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

    सलमान ख़ान, सबसे ज़्यादा फी लेने वाले एक्टर हैं आज। फ़िल्में उनके नाम से चलती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सलमान ख़ान ने पढ़ाई कहां तक की है? जी, तो हम आपको बता दें कि उन्होंने सिंधिया स्कूल ग्वालियर और सेंट स्टीन्सलॉ स्कूल, मुंबई से निकलने के बाद नेशनल कॉलेज, मुंबई में एडमिशन ज़रूर लिया पर उसके बाद वो कभी कॉलेज नहीं गए। सलमान ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की है।

    अक्षय कुमार ने खालसा कॉलेज, मुम्बई में 11 वीं में एडमिशन तो लिया लेकिन पढ़ाई, इम्तिहान और डिग्री से दूर ही रहे। फिर कॉलेज भी छूट गया। एक इंटरव्यू में अक्षय खुद कह चुके हैं कि उन्होंने कभी एडुकेशन को प्राथमिकता दी ही नहीं, उनके लिए डिसिप्लिन बड़ी चीज़ है।

    कटरीना कैफ़ इनदिनों जम कर अपनी फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन में लगी हैं। कटरीना के स्कूलिंग की अगर बात करें तो हम आपको बता दें कि कटरीना 7 भाई-बहनों में से एक हैं। दूसरी बात, जब कटरीना छोटी थीं तभी उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। परिस्तिथियां कुछ ऐसी रहीं कि वो कभी स्कूल जा ही नहीं पाईं।महज 14 साल की उम्र से ही कटरीना मॉडलिंग करने लगी थीं। ऐसे में स्कूल, कॉलेज सब कहीं पीछे छूट गया।

    यह भी पढ़ें: प्यारी मॉम हेलन का हाथ थामे सलमान ख़ान IIFA Awards के लिए न्यूयॉर्क रवाना, देखें तस्वीरें

    आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी महज स्कूल तक की ही बेसिक शिक्षा ली है। उन्होंने सोफ़िया हाई स्कूल, बैंगलोर से पढ़ाई की है।

    इनदिनों 'मॉम' फ़िल्म के लिए सुर्खियां बटोर रहीं एक्ट्रेस श्रीदेवी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 7 साल की उम्र से ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली श्री देवी ने कामयाबी की एक नयी मिसाल कायम की है। शायद उन्हें कभी इस बात से फ़र्क भी नहीं पड़ा कि वे कभी स्कूल नहीं गयीं।

    90 के दशक में छा जाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने एक से बढ़ कर एक हिट फ़िल्म दिए हैं। लेकिन, आप यह जानकर हैरान हो सकते हैं कि करिश्मा ने सिर्फ छठी क्लास तक की पढ़ाई ही की है। गौरतलब है कि करिश्मा कपूर जब अपनी डेब्यू फ़िल्म 'प्रेम क़ैदी' में नज़र आयीं उस वक़्त उनकी उम्र महज 17 साल की थी।

    यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर जब भीड़ ने घेर लिया 'पिंक' कटरीना कैफ़ को, देखें तस्वीरें

    16 साल की उम्र में 'बेखुदी' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस काजोल भी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी स्कूल लेवल तक की पढ़ाई भी पूरी नहीं की।

    बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आज जहां हैं वह मुक़ाम पाने के लिए उन्होंने लंबा स्ट्रगल किया है। कंगना कई बार कैमरे पर यह कह चुकी हैं कि शुरू में उनकी अंग्रेजी की वजह से उनका बहुत मज़ाक उड़ाया जाता था। बाद में उन्होंने अपनी लैंग्वेज और बाकी चीज़ों पर काफी मेहनत की और उस लायक बनीं कि आज कॉन्फिडेंट तरीके से अपनी बात रख सकती हैं।

    क्या आप जानते हैं कंगना 12 वीं क्लास में फेल हो गयीं थीं और उसके बाद से उन्होंने आगे पढ़ने का इरादा भी छोड़ दिया था।

    यह भी पढ़ें: ये तस्वीरें कह रही हैं कि इस मामले में रणबीर कपूर बिल्कुल एक बच्चे से हैं, आप खुद देख लीजिये

    आजकल अपने चाचा अनिल कपूर के साथ आने वाली फ़िल्म 'मुबारकां' के प्रमोशन में व्यस्त बोनी कपूर के बेटे और एक्टर अर्जुन कपूर भी 12 वीं फेल हैं। शायद अपने परिवार के और लोगों को देखते हुए उनके दिमाग में बॉलीवुड का कीड़ा घर कर चुका था और फिर पढ़ाई में उनका मन नहीं लगा।