Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive : कंगना सीख रही हैं घुड़सवारी और तलवारबाजी, करने वाली हैं ये बड़ी घोषणा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 02:41 PM (IST)

    फिल्म 'मणिकर्णिका क्वीन ऑफ झांसी' कंगना रनौत पहली बार बायोपिक फिल्म कर रही हैं जो रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। ...और पढ़ें

    Exclusive : कंगना सीख रही हैं घुड़सवारी और तलवारबाजी, करने वाली हैं ये बड़ी घोषणा

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई में फिल्म 'मणिकर्णिका क्वीन ऑफ झांसी' की 4 मई को आधिकारिक तौर पर घोषणा करने वाली हैं। इस बात की जानकारी मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में कंगना ने खुद दी। 

    फिल्म 'मणिकर्णिका क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नज़र आने वाली हैं। मुंबई में शुक्रवार को हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि 4 मई को इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा एक बड़े कार्यक्रम में की जाएगी। कंगना रनौत कहती है, ''4 मई को हम इस प्रोजेक्ट की घोषणा बड़े पैमाने पर करने वाले हैं। तो आपको उस समय इस बारे में और अच्छे से पता चलेगा।'' इस मौके पर कंगना रनौत ने यह भी बताया कि वह फिल्म 'मणिकर्णिका क्वीन ऑफ झांसी' के लिए तलवारबाजी और घुड़सवारी सीख रही हैं और उसकी तैयारी अच्छी चल रही है। कंगना कहती हैं, ''मणिकर्णिका क्वीन ऑफ़ झांसी' के लिए मैं घुड़सवारी और तलवारबाजी सीख रही हूं और उसकी तैयारी अच्छी चल रही है।'' वहीं इस मौके पर कंगना ने फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Exclusive: सनी लियोनी ने अपने एड पर लगाए गए बैन को लेकर कह दिया ये सच

    गौरतलब है कि कंगना रनौत इस फिल्म को करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हालांकि उनकी पिछली फिल्म 'रंगून' ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास धमाल नहीं किया लेकिन कंगना रनौत को देखकर ऐसा नहीं लगा अभी तक वह उस सदमें से न उबर पाई हों। फिल्म 'मणिकर्णिका क्वीन ऑफ झांसी' कंगना रनौत की पहली बायोपिक होगी।