Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: पाकिस्तान में ट्यूबलाईट रिलीज़ न होने पर बोले कबीर खान

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 04:35 PM (IST)

    कबीर की फिल्म ट्यूबलाईट 23 जून को रिलीज़ होने वाली है।

    Hero Image
    Exclusive: पाकिस्तान में ट्यूबलाईट रिलीज़ न होने पर बोले कबीर खान

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। पाकिस्तान में सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन इसके बावजूद यह लंबे अरसे के बाद होगा, जब उनकी ईद पर रिलीज़ होने वाली फिल्म ट्यूबलाईट इस बार पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान का कहना है कि यह अफसोसजनक है कि सलमान की फिल्म वहां रिलीज़ नहीं हो पा रही है। कबीर कहते हैं कि सलमान की पाकिस्तान में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में वहां फिल्म की रिलीज़ न होने से दुःख तो होगा ही। जब बजरंगी भाईजान आयी थी, उस वक़्त भी हमने नहीं सोचा था, लेकिन पाकिस्तान में वह फिल्म सबसे बड़ी ग्रोसर फिल्म साबित हो गई थी। उस वक्त हमें लग रहा था कि उस फिल्म को न जाने वहां कैसे कंसीव किया जाएगा। पर हमें ख़ुशी हुई थी कि जिस उद्देश्य से चले थे, वह उद्देश्य पूरा हुआ था। कबीर कहते हैं कि पाकिस्तान में अपनी फिल्म की रिलीज़ को वह बॉक्स ऑफिस के नुकसान या फायदे के रूप में नहीं देखते हैं। कबीर बताते हैं कि सच कहूं तो बहुत बड़ा फर्क नहीं आता है। लेकिन दुःख यह है कि वहां सलमान की फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही तो फैन दुखी होंगे।

    यह भी पढ़ें: Exclusive: इस फिल्म के लिए ओमपुरी ने कबीर से कहा, मेरा किरदार ऐसा लिखना कि...

    कबीर ने यह भी स्वीकारा है कि अब भले ही सलमान की फिल्म रिलीज़ न हो, लेकिन वहां के फैंस लीगल तरीके से हो या इललीगल तरीके से लेकिन वह फिल्म देखेंगे जरूर इतना तय है। कबीर ने यह भी कहा कि उस वक्त पाकिस्तान की अपनी दो फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, तो जाहिर है कि वहां यह निर्णय इसलिए भी लिया गया होगा कि उनकी अपनी होम फिल्मों का नुकसान न हों और उन्हें बढ़ावा मिले।

    यह भी पढ़ें: अब बेहद की ये एक्ट्रेस हुईं स्विमवियर में फोटो पोस्ट करने के लिए ट्रोल, मगर दिया ऐसा जवाब

    कबीर ने यह साफ़ किया है कि फिल्म में ऐसा कोई भी कंटेंट नहीं है, जिसकी वजह से किसी भी देश की भावना को ठेस पहुंचे। कबीर की फिल्म ट्यूबलाईट 23 जून को रिलीज़ होने वाली है।