Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बेहद की ये एक्ट्रेस हुईं स्विमवियर में फोटो पोस्ट करने के लिए ट्रोल, मगर दिया ऐसा जवाब

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 05:21 PM (IST)

    टीवी की दुनिया में भी कई अभिनेत्रियों को ट्रोल किया जाता रहा है।

    अब बेहद की ये एक्ट्रेस हुईं स्विमवियर में फोटो पोस्ट करने के लिए ट्रोल, मगर दिया ऐसा जवाब

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अभी हाल ही में दंगल गर्ल फ़ातिमा सना शेख को काफी ट्रोल किया गया था। चूंकि उन्होंने रमज़ान के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पर स्विमवियर में एक तस्वीर शेयर की थी। अब एक बार फिर से एक और अभिनेत्री ट्रोल हो रही हैं। इस बार वह अभिनेत्री बॉलीवुड की नहीं, बल्कि छोटे पर्दे से संबंध रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो बेहद में अनेरी वजानी इन दिनों सांझ का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में अपनी छुट्टियों के दौरान एक तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद उनके फैंस ने ही उन्हें अचानक से ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने यह कहना शुरू कर दिया कि क्या अनेरी तुमने ड्रग ले रखी है। क्या तुमने ड्रिंक कर रखा है। इस तरह की तस्वीरें शेयर कर भी कैसे सकती हो। इस तरह के तमाम सवालों का सामना अनेरी बजानी को करना पड़ रहा है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अनेरी को सारे सेलेब्रिटीज़ काफी सपोर्ट कर रहे हैं और यही वजह है कि अनेरी पर इन बातों का कोई प्रभाव नहीं हुआ है। उन्होंने तो अपने ट्रोलर्स को कहा है कि वह चिल करें और अपनी सोच बदलने की कोशिश करें कि ऐसी मानसिकता से आगे बढ़ें। तभी वह कुछ बेहतर सोच पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने काम से ली छुट्टी, ऐसी क्या ख़ास बात है

     

    When You Own Your Breath NoBody Steals Your Peace! Happy Yoya Day! :) #yoga day!

    A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri) on

    यह पहली बार नहीं है कि किसी अभिनेत्री को इस तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। टीवी की दुनिया में भी देबोलिना, निया शर्मा, सोनारिका, रुबीना और मौनी रॉय को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है।