Exclusive : ...तो इस बात पर भड़क गए गोविंदा और वरुण धवन को लेकर कह दी ये बात
गोविंदा की अपकमिंग फिल्म 'आ गया हीरो' 23 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्टर गोविंदा ने फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के साथ करीब 17 फिल्में की है लेकिन डेविड के बेटे से तुलना होने पर गोविंदा भड़क गए।
एक्टर गोविंदा और फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन की जोड़ी ने बॉलीवुड में खूब धमाल मचाया था और दर्शकों का मनोरंजन भी किया था। लेकिन डेविड के बेटे से तुलना पर गोविंदा का रिएक्शन बिलकुल अलग था। दरअसल, जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत के दौरान गोविंदा ने वरुण को लेकर हुए सवाल पर गोविंदा भड़क गए। उन्होंने वरुण से तुलना पर कहा कि, वरुण एक फिल्म डायरेक्टर का बेटा है और गोविंदा बनने के लिए उसे अपने अंदर मासूमियत लानी होगी। अनपढ़ जाहिल बनना पड़ेगा। वह भी एेसा जो की दुनियादारी नहीं जानता। वरुण तो बिना सोचे समझे एक भी लफ्ज नहीं बोलता। गोविंदा बनने कि लिए वरुण को अपने पिता के साथ काम करना होगा। गोविंदा ने बताया, मैंने 17 फिल्में डेविड के साथ की हैं और उनके लिए जी तोड़ मेहनत की। लेकिन अभी तक बाप बेटों ने पिछले 6 साल में सिर्फ 2 फिल्में ही बनाई हैं। आगे उन्होंने कहा कि,एक्टर्स जो गोविंदा बनने का सपना देख रहे हैं उन्हें अपनी तुलना सलमान खान से करने के बारे में भी सोचना चाहिए। मुझे पता है यह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि इन्हें काम मिलना बंद हो जायेगा।
Exclusive आखिर अनिल कपूर क्यों बनना चाहते हैं जैकी श्रॉफ के पिता
गोविंदा की अपकमिंग फिल्म 'आ गया हीरो' 23 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।