Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: सौभाग्यशाली हूं कि फिल्मों के जरिए समाज में लोगों को जागरूक करने का मौका मिल रहा है - भूमि

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 31 Aug 2017 07:53 PM (IST)

    फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है।

    Exclusive: सौभाग्यशाली हूं कि फिल्मों के जरिए समाज में लोगों को जागरूक करने का मौका मिल रहा है - भूमि

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में बताया कि वह खुदको भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें ऐसी फिल्में करने को मिल रही हैं जिसका उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है। 

    इस बारे में बात करते हुए भूमि कहती हैं, 'मैंने अपने करियर की शुरूआत ऐसा सोचकर बिलकुल भी नहीं की थी कि मैं सिर्फ डिवा वाली इमेज के साथ फिल्म करूंगी या फिर एेसी फिल्में करूंगी जो संदेश देंगी। लेकिन फिल्में मिली और मैं करती गई। यह भी कह सकते हैं कि, समय ऐसा चल रहा है, जिसके चलते मैं अपने करियर के माध्यम से समाज के लिए भी कुछ योगदान दे पा रही हूं। मेरे अनुसार मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता ला पा रही हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसी फिल्में करने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा अब दर्शक भी बदल गए हैं। मेरे ख्याल से अब हिट फिल्म का फार्मूला बदल गया है। पहले बड़े सितारे और अच्छी लोकेशन होने पर फिल्म हिट हो जाती थी। अब लोग फिल्म में कितना कंटेंट है, किस विषय पर है, यह सब देख रहे हैं। आजकल दर्शक अच्छी कहानी, अच्छे निर्देशक की फिल्म और अच्छे कलाकारों को सिनेमाघरों तक देखने जाते हैं। यह बात दर्शाती है कि दर्शक बहुत समझदार है जिससे झूठ नहीं बोला जा सकता।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: फिल्म हसीना पारकर के निर्देशक संजय दत्त की फिल्म भूमि के हिट होने की क्यों कर रहे हैं कामना 

    आपको बता दें कि, फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' पुरुषों में होने वाली बीमारी इरेक्टाइल डिसफंक्शन पर आधारित है। इसे बड़े ही कॉमेडी के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। जहां एक ओर फिल्म रिलेशनशिप में स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग पर बात करेगी वहीं यह संदेश भी देगी कि सही समय पर बच्चों को सेक्स एजुकेशन दे दी जाना चाहिए। साथ ही फिल्म यह संदेश भी देगी की समाज में एेसी बातों पर परदा नहीं डालना चाहिए और खुलकर बातचीत करना चाहिए। इसका निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है। फिल्म 1 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।