Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म हसीना पारकर के निर्देशक संजय दत्त की फिल्म भूमि के हिट होने की क्यों कर रहे हैं कामना

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 31 Aug 2017 07:30 PM (IST)

    संजय दत्त की फिल्म भूमि और श्रद्ध कपूर की फिल्म हसीना पारकर 22 सितंबर को रिलीज़ होंगी।

    फिल्म हसीना पारकर के निर्देशक संजय दत्त की फिल्म भूमि के हिट होने की क्यों कर रहे हैं कामना

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जेल से छूटने के बाद उनकी कमबैक फिल्म 'भूमि' 22 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है। खास बात यह है कि, भूमि की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर फिल्म 'हसीना पारकर' से होने वाली है। इसको लेकर 'हसीना पारकर' के निर्देशक का यह है कहना। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताते हुए 'हसीना पारकर' फिल्म के निर्देशक अपूर्व लखिया कहते हैं, 'जहां तक फिल्म 'भूमि' का प्रश्न है, तो संजय दत्त मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। हम एक ही स्कूल में पढ़े हैं। दोनों फिल्में दो अलग-अलग विषयों पर बनी हुई हैं। हमने इस पर बात की है। हमें कोई समस्या नहीं है। हर सप्ताह 3 से 4 फिल्में रिलीज़ होती हैं। दोनों ही फिल्में अलग हैं लेकिन एक ही दिन आ रही हैं। मुझे आशा है संजय दत्त की फिल्म अच्छा करेगी। उन्हें एक हिट की आवश्यकता है क्योंकि वह जेल से आये हैं और उन्होंने यह उनकी कमबैक फिल्म है। मुझे आशा है मेरे निर्माताओं ने जो तय किया है उसी के आधार पर फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ हो रही है। दोनों फिल्में चलेंगी ऐसी अपेक्षा है। फिल्म 22 सितंबर को ही रिलीज होगी।'

    यह भी पढ़ें: दाऊद की बहन हसीना पारकर के परिवार वालों के लिए नहीं रखी जाएगी स्पेशल स्क्रीनिंग

    गौरतलब है कि संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है। वहीं श्रद्धा कपूर की फिल्म आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म 'भूमि' का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है। वहीं फिल्म 'हसीना पारकर' का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है।