Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां बननें के बाद कैरोल ने शेयर की बेटे के साथ अपनी ये पहली फोटो

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 04:32 PM (IST)

    सुपर मॉडल कैरोल ग्रेसियस ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा,'मेरा अपना कोला बीयर दो हफ्ते पहले आया है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सुपर मॉडल कैरोल ग्रेसियस अक्सर ही खबरों में रहती हैं। कभी वो वार्डरोब मैल्फंगक्शन का शिकार होती हैं तो कभी रैंप पर अपने बेबी बंप के साथ चल कर सुर्खियां बटोरती हैं। इस बार खबर उससे अच्छी है कि वो मां बन गई हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंटल डिसऑर्डर से जूझ रहे आमिर के भाई कर रहे इस फिल्म से वापसी

    कैरोल ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ अपनी ये प्यारी सी फोटो शेयर की है। उनके बेटे की ये पहली फोटो है। हालांकि इस फोटो में बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा है,'मेरा अपना कोला बीयर दो हफ्ते पहले आया है।'

    My own little koala bear arrived two weeks ago!!! #newbeginnings #mydaddystrongest #thatsmyboy #inlovealloveragain

    A photo posted by Carol Maria Gracias (@carolmgracias) on

    फिल्मों का ये छोटा-सा सितारा, आज बन गया है संगीत की दुनिया का सरताज

    कैरोल तब सुर्खियों में आई थीं, जब एक रैंप शो के दौरान उनकी टॉप खिसक गई थी। इसके बावजूद वो पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर वॉक करती नजर आईं। इसके बाद वो 'बिग बॉस' के घर में भी बतौर प्रतिभागी दिखाई दे चुकी हैं। खैर अब उन्होंने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरूआत की है। बेटे के साथ उनकी ये फोटो बेहतरीन है। अब देखना होगा मां बननें के इस ब्रेक के बाद वो रैंप कब वापसी करती हैं।