मां बननें के बाद कैरोल ने शेयर की बेटे के साथ अपनी ये पहली फोटो
सुपर मॉडल कैरोल ग्रेसियस ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा,'मेरा अपना कोला बीयर दो हफ्ते पहले आया है ...और पढ़ें

नई दिल्ली। सुपर मॉडल कैरोल ग्रेसियस अक्सर ही खबरों में रहती हैं। कभी वो वार्डरोब मैल्फंगक्शन का शिकार होती हैं तो कभी रैंप पर अपने बेबी बंप के साथ चल कर सुर्खियां बटोरती हैं। इस बार खबर उससे अच्छी है कि वो मां बन गई हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।
मेंटल डिसऑर्डर से जूझ रहे आमिर के भाई कर रहे इस फिल्म से वापसी
कैरोल ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ अपनी ये प्यारी सी फोटो शेयर की है। उनके बेटे की ये पहली फोटो है। हालांकि इस फोटो में बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा है,'मेरा अपना कोला बीयर दो हफ्ते पहले आया है।'
फिल्मों का ये छोटा-सा सितारा, आज बन गया है संगीत की दुनिया का सरताज
कैरोल तब सुर्खियों में आई थीं, जब एक रैंप शो के दौरान उनकी टॉप खिसक गई थी। इसके बावजूद वो पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर वॉक करती नजर आईं। इसके बाद वो 'बिग बॉस' के घर में भी बतौर प्रतिभागी दिखाई दे चुकी हैं। खैर अब उन्होंने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरूआत की है। बेटे के साथ उनकी ये फोटो बेहतरीन है। अब देखना होगा मां बननें के इस ब्रेक के बाद वो रैंप कब वापसी करती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।