Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंटल डिसऑर्डर से जूझ चुके आमिर के भाई कर रहे इस फिल्म से वापसी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 03:41 PM (IST)

    आमिर खान के भाई फैजल खान लंबी बीमारी से जंग लड़ने के बाद फिर से वापसी कर रहे हैं। फिल्म 'डेंजर' में वो अहम भूमिका में नजर आएंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई(मिड-डे)। आमिर खान की फिल्म 'मेला' आप सभी को याद ही होगी। फिल्म में उनके भाई फैजल खान भी अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद से ही उन्होंने पर्दे से दूरियां बना ली थीं, लेकिन अब वो एक बार फिर से दमदार वापसी करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों का ये छोटा-सा सितारा, आज बन गया है संगीत की दुनिया का सरताज

    फैजल फिल्म 'डेंजर' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वो एक गुजराती स्टाक ब्रोकर के किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए वो कढ़ी मेहनत कर रहे हैं। लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी और अपने किरदार को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि फैजल लंबे समय से मेंटल डिसऑडर से गुजर रहे थे। बीमारी के दौरान उन्हें रिहेबिटेट में भी जाना पड़ा। भाई आमिर और उनके पिता ताहिर खान ने उनका पूरा ध्यान रखा, जिसके बाद अब वो ठीक हैं।

    कट्रीना को आखिर क्यों आ रहा है गुस्सा, कैमरामैन को एक बार फिर लताड़ा

    फिल्मों के अलावा फैजल ने छोटे पर्दे पर भी अपने हाथ आजमाए हैं। धारावाहिक 'आंधी', 'चांद बुझ गया', और 'दास्तां ए इश्क' में वो अहम रोल में नजर आए। इसके बाद ही उनके बीमारी की खबर आई। खैर अब फैजल की वापसी हो रही है, देखना होगा उनकी ये फिल्म उनके करियर के ग्राफ को आगे ले जानें में कितनी मददगार साबित होती है।