Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना को आखिर क्यों आ रहा है गुस्सा, कैमरामैन को एक बार फिर लताड़ा

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 10:45 AM (IST)

    कट्रीना कैफ जल्द ही फिल्म 'बार बार देखो' में नजर आएंगी। इन सब से इतर उन्हेें इन दिनों गुस्सा खूब आ रहा है। एक कैमरामैन ने जब उनकी फोटो खींचनी चाहती तो कट्रीना ने उसे धमकी दे दी।

    नई दिल्ली। कट्रीना कैफ मीडिया के सवालों से काफी बचने लगी हैं। इतना ही नहीं कैमरामैन जब उनकी फोटो भी क्लीक करने की कोशिश करते हैं तो वो उन्हें झिटक देती हैं। पहले भी कैमरामैन के साथ उनकी अनबन का मामला सामने आ चुका है और अब एक बार फिर से सुनने में आ रहा है कि कट्रीना ने कैमरामैन को उनकी फोटो खींचने पर धमकी दे दी कि वो उनकी पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज करा देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद ना की करण जौहर 'झलक...' के सेट पर अनिल कपूर के साथ ये करेंगे

    जी हां ये दूसरा मौका है, जब मीडिया पर कट्रीना को गुस्सा आ गया है। ये तब हुआ तब कट्रीना गणेश अचार्या के स्टूडियो से डांस रिहर्सल करने के बाद लौट रही थीं। तभी कैमरामैन ने उन्हें घेर लिया और उनकी फोटो खींचने लगे। अब सवाल ये उठता है कि कट्रीना को इतना गुस्सा क्यों आ रहा है।

    पुलिस कर रही है राहुल की मदद, प्रत्यूषा बनर्जी के पेरेंट्स ने लगाया आरोप

    जब कट्रीना पब्लिक प्लेस पर नजर आती हैं, तो मीडिया उनसे रणबीर कपूर से ब्रेकअप पर जरुर सवाल करती है। ऐसे में कट्रीना का पारा चढ़ जाता है और वो गुस्से में लाल हो जाती हैं। अब कट्रीना का गुस्सा, रणबीर के लिए है या फिर उनसे जुड़े सवाल के लिए, ये बात तो वही जानें। खैर जल्द ही कट्रीना करण जौहर की फिल्म 'बार बार देखो' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करते नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का गाना 'काला चश्मा' रिलीज हुआ है, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं। 'फितूर' के फ्लाप होने के बाद कट्रीना को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद है।