Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कर रही है राहुल की मदद, प्रत्यूषा बैनर्जी के पेरेंट्स ने लगाया आरोप

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 07:37 PM (IST)

    बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने कुछ महीने पहले अपने मुंबई स्थित निवास पर आत्महत्या कर ली थी। मामले में उनके व्बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को आरोपी बनाया गया है।

    मुंबई। टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बैनर्जी आत्महत्या मामले में प्रत्यूषा के पेरेंट्स ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि मुख्य आरोपी राहुल राज सिंह की मदद कर रहे हैं। उनके साथ नाइंसाफी हो रही है।

    मुंबई में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए प्रत्यूषा के पेरेंट्स ने कई आरोप लगाए, जिनमें से एक ये भी था, कि प्रत्यूषा की मौत के बाद उस मकान को सील कर दिया गया। वहां जितनी चीजें थीं, उनसे उनकी बेटी की यादें जुडी थीं। वहां कोई ना कोई एविडेंस पुलिस को जरूर मिला होगा। पुलिस अगर ढिलाई नहीं बरतती, तो कुछ सामने जरूर आता। उन्होंने ये भी कहा, कि राहुल को बचकर निकलने का मौका दिया गया है। उधर, प्रत्यूषा की दोस्त काम्या पंजाबी ने भी पुलिस जांच की धीमी रफ्तार पर गुस्से का इजहार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: ये एक्ट्रेस हुई पति की हिंसा का शिकार, पैसों के लिए लौटने को हुई मजबूर

    काम्या ने कहा कि उन्हें इस बात का भी दुःख है, कि राहुल फ्री होकर पार्टी मना रहा है, और पुलिस कुछ नहीं कर रही। काम्या ने हर हाल में प्रत्यूषा के परिवार का साथ देने की बात कहते हुए सवाल उठाया, कि जब राहुल गुनहगार नहीं है, तो भागता क्यों फिर रहा है। उसे भगवान कभी माफ़ नहीं करेंगे।

    बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्यूषा बैनर्जी ने कुछ महीने पहले अपने मुंबई स्थित निवास पर आत्महत्या कर ली थी। मामले में उनके व्बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को आरोपी बनाया गया है।