Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान भी तीनों खान को साथ नहीं ला सकता : फराह

    हाल ही में जोर-शोर से चर्चा थी कि फराह खान अपने नए कुकरी शो 'फराह की दावत' में बॉलीवुड के तीनों खान को एक साथ ला सकती हैं। कम से कम उनसे यह उम्‍मीद तो की जाने लगी थी कि वे आमिर खान नहीं भी तो सलमान खान और शाहरुख

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Sun, 08 Mar 2015 03:26 PM (IST)

    मुंबई। हाल ही में जोर-शोर से चर्चा थी कि फराह खान अपने नए कुकरी शो 'फराह की दावत' में बॉलीवुड के तीनों खान को एक साथ ला सकती हैं। कम से कम उनसे यह उम्मीद तो की जाने लगी थी कि वे आमिर खान नहीं भी तो सलमान खान और शाहरुख खान को अपने इस नए शो में एक साथ लाकर ही दम लेंगी, क्योंकि इन दोनों अभिनेताओं से ही उनकी अच्छी दोस्ती है। मगर यह सब सच होने की खुद फराह को बिल्कुल उम्मीद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर को देख ये एक्टर भी हुआ न्यूड!

    तभी तो फराह ने एक इंटरव्यू के दौरान यह तक कह दिया कि भगवान भी तीनों खान को एक साथ नहीं ला सकता है! उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से यहां तक कि भगवान भी उन्हें एक साथ नहीं ला सकता है। इसलिए मैं कोशिश भी नहीं कर रही हूं। मैंने आठ साल पहले 'आेम शांति ओम' के टाइटल ट्रैक के लिए उन्हें एक साथ लाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।'

    भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी ने की खुदकुशी

    हालांकि फराह ने यह भी कहा, 'अभी उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। अगर मैं आमिर, सलमान और शाहरुख को एक साथ कास्ट कर पाने में सफल रही तो यह बहुत ही शानदार हाेगा। उम्मीद तो बहुत कम है, लेकिन क्या पता किसी दिन मुझे ये मौका मिल जाए। इसीलिए कभी न नहीं कह सकते।'

    वाह! महिलाओं को मुफ्त में सेल्फ डिफेंस सिखा रहे अक्षय

    फराह 'आेम शांति ओम' के टाइटल ट्रैक के लिए सिर्फ सलमान और शाहरुख को एक साथ लाने में कामयाब रही थीं। इसलिए अभी भी उम्मीद बाकी है कि वे बॉलीवुड के तीनों खान को एक साथ लाने में जरूर सफल रहेंगी। गुड लक फराह।

    हिट एंड रन: सलमान के लिए मुसीबत बनेगा मृत बॉडीगार्ड