Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर को देख ये एक्‍टर भी हुआ न्‍यूड!

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Sun, 08 Mar 2015 02:20 PM (IST)

    आमिर खान जो भी करते हैं, वो ट्रेंड बन जाता है। उन्‍होंने फिल्‍म 'पीके' में न्‍यूड पोज देकर देश भर में खलबली क्‍या मचाई, दूसरे हीरो भी अपनी फिल्‍मों के ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। आमिर खान जो भी करते हैं, वो ट्रेंड बन जाता है। उन्होंने फिल्म 'पीके' में न्यूड पोज देकर देश भर में खलबली क्या मचाई, दूसरे हीरो भी अपनी फिल्मों के लिए न्यूड होने को तैयार हो गए। तभी तो पहले आयुष्मान खुराना और अब रितिक रोशन के भी कुछ ऐसा ही धमाल करने की खूब जोर-शोर से चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी ने की खुदकुशी

    जी हां, खबर है कि रितिक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहेनजो दारो' में न्यूड होने वाले हैं। इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने इस बात का खुलासा किया है। यह फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता के समय को दर्शाएगी और रितिक इसमें अपनी हॉट बॉडी दिखाते नजर आएंगे।

    वाह! महिलाओं को मुफ्त में सेल्फ डिफेंस सिखा रहे अक्षय

    सूत्र ने बताया, 'इस फिल्म में रितिक का ओपनिंग शॉट बेशक लंबे समय तक चर्चाओं में रहने वाला है। वे आमिर खान के 'पीके' से मिलते-जुलते लुक में नज़र आएंगे।' गोवारिकर रितिक के लुक्स को लेकर बहुत चौकन्ने हैं। वे फिल्म में रितिक को कम मस्कुलर और फुर्तीला दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

    हिट एंड रन: सलमान के लिए मुसीबत बनेगा मृत बॉडीगार्ड

    खबर यह भी है कि परफेक्ट बॉडी पाने के लिए रितिक ने तीन महीने तक अमेरिकी ट्रेनर जोशुआ कायली बेकर के साथ ट्रेनिंग की है। अब देखते हैं कि सेंसर बोर्ड को रितिक का न्यूड होना भाता है या नहीं!