Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लैमरस रोल्स से तंग आ गई हैं एवलिन शर्मा

    फिल्म ‘नौटंकी साला’, ‘यारियां’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘कुछ कुछ लोचा है’, ‘इश्केदारियां’ में अपने काम से प्रभावित करने वाली एवलिन शर्मा अब करना चाहती हैं ऐसी फिल्में जिनमें उनके काम को लोग सराहें न कि उनके ग्लैमरस अवतार को। बकौल एवलिन, ‘मैं अब परफॉरमेंस ओरिएंटेड रोल

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 15 Nov 2015 11:08 AM (IST)

    मुंबई। फिल्म ‘नौटंकी साला’, ‘यारियां’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘कुछ कुछ लोचा है’, ‘इश्केदारियां’ में अपने काम से प्रभावित करने वाली एवलिन शर्मा अब करना चाहती हैं ऐसी फिल्में जिनमें उनके काम को लोग सराहें न कि उनके ग्लैमरस अवतार को। बकौल एवलिन, ‘मैं अब परफॉरमेंस ओरिएंटेड रोल करना चाहती हूं। अब मैं एक्टिंग से अपने फैंस को हॉल में खींचना चाहती हूं।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' के सेट पर घायल हुए आमिर खान, शूटिंग रुकी

    ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘यारियां’ और ‘मैं तेरा हीरो’ में एवलिन शर्मा के ग्लैमरस अवतार से लोग खासे प्रभावित हुए, पर वो अब अपनी छवि बदलना चाहती हैं। वो कहती हैं, ‘मुझे सेक्सी रोल और आइटम नंबर के बहुत सारे ऑफर आ रहे हैं, पर मैं उनसे ब्रेक लेकर अपनी एक्टिंग का टैलेंट भी दिखाना चाहती हूं। मैं ऐसे रोल पर ध्यान दे रही हूं, जिनमें मेरी प्रतिभा भी दिखाई दे।’

    अगले साल एवलिन की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ रिलीज होगी, साथ ही उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह के साथ एक म्यूजिकल लव स्टोरी भी साइन की है। वो बताती हैं, ‘इनमें मैं एनआरआई ग्लैमरस किरदार में नहीं हूं, बल्कि लोगों को मेरा नया अवतार देखने को मिलेगा। मिमोह के साथ म्यूजिकल लव स्टोरी में मेरा डांस भी लोगों को पसंद आएगा।’

    एवलिन हमेशा फैशन जगत में सक्रिय रहती हैं। हाल ही में उन्होंने जियोनी गोवा बीच फैशन वीक की ब्राइडल कैटेगरी में डिजाइनर डिंपल रघानी के लिए रैंप वॉक किया। वो बताती हैं, ‘मेरी नजरें हमेशा लेटेस्ट फैशन में टिकी रहती हैं। मैं फैशन शो का हिस्सा बनना पसंद करती हूं, क्योंकि वहां आपको भविष्य के परिधानों से परिचित होने का मौका मिलता है। गोवा फैशन शो में मुझे लहंगा पहनकर वॉक करने में बहुत मजा आया। मैं बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी थी।’

    दुनिया को बांट रही है संप्रदायों के खिलाफ नफरत - बिग बी