Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' के सेट पर घायल हुए आमिर खान, शूटिंग रुकी

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 15 Nov 2015 08:40 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर आमिर खान शनिवार को लुधियाना में चल रही फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। इसके चलते फिल्म की शूटिंग दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। फिल्म में रेसलिंग के सीन की शूटिंग समय जब एक को-एक्टर ने आमिर की गर्दन में हाथ

    Hero Image

    लुधियाना। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान शनिवार को लुधियाना में चल रही फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। इसके चलते फिल्म की शूटिंग दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई है।

    रणबीर का 'तमाशा' जारी, अब दीपिका को लेकर किया ये मजाक

    फिल्म में रेसलिंग के सीन की शूटिंग समय जब एक को-एक्टर ने आमिर की गर्दन में हाथ डालकर उन्हें गिराने की कोशिश की तो उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया।

    लुधियाना में हो रही है फिल्म 'दंगल' की शूटिंग

    आमिर को चोट लगने के बाद तुरंत मेडिवेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. गौरव सचदेवा को बुलाया गया। आमिर खान की फेमिली फिजियोथेरेपिस्ट कनुप्रिया और डा. गौरव ने उनका एमआरआइ करवाने के बाद दो दिन तक बिना किसी कामकाज के आराम करने की सलाह दी है। इस दौरान उनकी स्पाइन की एमआरआइ के साथ ब्लड टेस्ट भी किए गए। रिपोर्ट में सूजन बताई गई है, बाकी रिपोर्ट सामान्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, आमिर खान ने इस फिल्म के लिए अपना वजन 30 किलो तक बढ़ाया है और अर्जुन अवॉर्ड विजेता से रेसलिंग के गुर सीखे हैं। फिजियोथेरेपिस्ट और लुधियाना के डा. गौरव सचदेवा की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत का भी खास ध्यान रख रही है। ज्यादा वजन होने की वजह से उनके खानपान से लेकर शूटिंग के दौरान विभिन्न दांवपेच लगाते समय उनकी मसल्स और बॉडी का खास ध्यान रखा जा रहा है।

    प्रीति जिंटा ने 'प्रेग्नेंट डॉल' रानी मुखर्जी के साथ ली सेल्फी