Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एवलिन शर्मा की बिल्डिंग के दो दिनों तक चक्कर काट रहे थे कुछ लोग

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 12:30 PM (IST)

    बता दें कि एवलिन शर्मा जल्द इम्तियाज़ अली की फिल्म में शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा के साथ काम करती नजर आएंगी। फिल्म का अभी तक नाम नहीं रखा गया है।

    एवलिन शर्मा की बिल्डिंग के दो दिनों तक चक्कर काट रहे थे कुछ लोग

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। रणबीर कपूर के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी और बाद में यरिया जैसी फिल्मों में दिखीं एवलिन शर्मा पिछले दिनों उस समय गफ़लत में पड़ गई जब उन्हें पता लगा कि कुछ लोग दो दिन से उनकी बिल्डिंग के चक्कर काट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एवलिन बांद्रा में रहती हैं। जब उन्हें इस बात की ख़बर लगी तो उन्होंने पता करवाया और बाद में यह सामने आया कि वो उनके फैंस हैं और सिर्फ मिलना चाहते हैं। बाद में एवलिन ने उनके साथ मुलाकात की और फोटो भी खिंचवाई। एवलिन शर्मा कहती हैं " मुझे अक्सर एअरपोर्ट और इवेंट पर फोटो खिंचाने वाले फैन्स मिल जाते थे पर यह अनुभव मेरे लिए नया था। कभी कभी फैन्स के बीच होना मुझे सुरक्षा का अनुभव देता है लेकिन कभी कभी इस बात को सोचकर डर भी लगता है कि मैं 20 ऐसे लोगों के बीच होती हूं जिनको मैं बिल्कुल भी नहीं जानती। इससे मैं दुविधा में आ जाती हूं कि मैं फैंस के अपनेपन से ख़ुश रहूं या अपना ख्याल रखूं।"

    यह भी पढ़ें:वर्ल्ड में बाहुबली 1330, चीन में दंगल 300 और देश में बिंदु- सरकार...मत पूछो 

    बता दें कि एवलिन शर्मा जल्द इम्तियाज़ अली की फिल्म में शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा के साथ काम करती नजर आएंगी। फिल्म का अभी तक नाम नहीं रखा गया है।

    comedy show banner