Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड में बाहुबली 1330, चीन में दंगल 300 और देश में बिंदु- सरकार...मत पूछो

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 14 May 2017 11:32 PM (IST)

    अगले हफ्ते अर्जुन और श्रद्धा कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड और इरफ़ान की हिंदी मीडियम रिलीज़ होगी।

    वर्ल्ड में बाहुबली 1330, चीन में दंगल 300 और देश में बिंदु- सरकार...मत पूछो

    मुंबई। भारतीय सिनेमा इन दिनों दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा रहा है। बाहुबली 2 की सुनामी थम नहीं रही , चीन में आमिर खान की दंगल का मंगल जारी है लेकिन इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई दो हिंदी फिल्मों का हाल बेहद बुरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेड सर्किल के मुताबिक बाहुबली - द कन्क्लूजन ने 16वें दिन 1330 करोड़ रूपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है , जिसमें भारत में नेट 855 और ग्रॉस 1090 करोड़ का कलेक्शन हुआ और 240 करोड़ ओवरसीज से मिले हैं। उधर चीन में आमिर खान की दंगल और दमदार हो गई है। फिल्म ने नवे दिन 46. 98 मिलियन डॉलर यानि 301 करोड़ 50 लाख रूपये कमा लिए हैं। इधर इंडिया में रिलीज़ हुई राम गोपाल वर्मा की सरकार 3 और यशराज की मेरी प्यारी बिंदु का बुरा हाल है। आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा स्टारर मेरी प्यारी बिंदु ने दो दिनों में 4 करोड़ बटोरे। शनिवार को फिल्म को सिर्फ दो करोड़ 25 लाख की कमाई हुई। अमिताभ बच्चन स्टारर सरकार 3 ने भी शनिवार को बिंदु के बराबर ही कलेक्शन किया और दो दिनों में कमाई चार करोड़ 35 लाख रही।

    यह भी पढ़ें: पहले पढिये ये Top 10 ख़बरें, फिर मनाइए आराम से संडे 

    अगले हफ्ते अर्जुन और श्रद्धा कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड और इरफ़ान की हिंदी मीडियम रिलीज़ होगी।

    comedy show banner