Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नामी अभिनेत्री का दो बार हुआ रेप , जान देने की भी कोशिश की

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2016 07:19 PM (IST)

    सिर्फ नौ साल की उम्र में ' डिगिंग टू चाइना ' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वुड ने इस हादसे को काफी समय तक दबाये रखा।

    मुंबई। अमरीका की जानी मानी एक्ट्रेस और सिंगर इवान रचेल वुड के एक नए ख़ुलासे से तहलका मच गया है। उन्होंने बताया है कि अलग-अलग मौकों पर उनका दो बार रेप किया गया और इस बात को लेकर उन्होंने एक बार जान देने की भी कोशिश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मैग्जीन को भेजे गए ई- मेल में 29 साल की फेमस टेली सीरीज़ ' वेस्टवर्ल्ड ' एक्ट्रेस वुड ने बताया है कि उन्हें अपने जीवन में मानसिक , शारीरिक और सेक्सुअल एब्यूज का शिकार होना पड़ा है। वुड ने बताया है कि दो अलग अलग मौकों पर उनका रेप किया गया। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें उस ख़ास व्यक्ति ने इस हादसे का शिकार बनाया जब उनके उस व्यक्ति से रिश्ते थे और एक बार एक बार के मालिक ने उनके साथ रेप किया था। वुड के मुताबिक इन दोनों हादसों के बाद उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। उस समय वो 22 साल की थीं और उनका मैरीलीन मेंसन के साथ ऑन-एंड-ऑफ रिलेशनशिप था। वुड ने लिखा है कि उन्हें विश्वास ही नहीं होता कि आज के समय में कोई लंबे समय तक चुप कैसे रह सकता है। वुड ने कहा है कि आज भी वो मजबूत हैं , ख़ुश है , जीवित है लेकिन पूरी तरह ठीक नहीं हैं। लगता है लोगों को इस बारे में जानना बेहद जरुरी है ताकि कुछ बोझ कम हो। इवान रचेल वुड ने अपने साथ हुए हादसे के बारे में ट्विटर पर भी एक ओपन लेटर लिखा है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं -

    नोटबंदी का ताज़ा असर , इस हॉट फिल्म के लिए अभी इतना इंतज़ार

    भारतीय समयानुसार वुड ने अब से करीब 18 घंटे पहले ट्विटर को भी अलविदा कह दिया है।

    सिर्फ नौ साल की उम्र में ' डिगिंग टू चाइना ' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वुड ने इस हादसे को काफी समय तक दबाये रखा। बताते हैं कि उनकी जब 2013 में अभिनेता जिमी बेल के साथ शादी हुई और उनके बाद उनका बेटा पैदा हुआ तब जा कर उन्हें मानसिक रूप से शांति मिली।