इस तस्वीर से हो रही चर्चा, एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कर ली सगाई
खबर है कि महेश भट्ट की फिल्म 'जनन्त' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने सगाई कर ली है। दरअसल, ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बड़ी सी हीरे की अंगूठी पहन रखी है।
नई दिल्ली। खबर है कि महेश भट्ट की फिल्म 'जनन्त' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने सगाई कर ली है। दरअसल, ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बड़ी सी हीरे की अंगूठी पहन रखी है और फोटो में उसे वो फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
'बेफिक्रे' के फर्स्ट लुक में रणवीर-वाणी करते नजर आ रहे जबरदस्त किस
इस तस्वीर के साथ ईशा ने लिखा है, 'उसने पूछा और मैंने हां कह दी।' इससे ही चर्चा है कि उन्होंने सगाई कर ली है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। उन्होंने उस शख्स का नाम भी नहीं बताया है, जिसका वो इस तस्वीर में जिक्र कर रही हैं। हालांकि खबरें आ रही थीं कि ईशा 'आई हेट लव स्टोरी' के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों कभी भी अपने अफेयर की खबरों पर कुछ भी बोलते नजर नहीं आए हैं। इससे पहले पुनीत का नाम सोनम कपूर से भी जुड़ चुका है।
खत्म हुई रितिक की 'मोहनजो दारो' की शूटिंग, रिलीज डेट का किया एलान
गाैरतलब है कि ईशा 'राज 3' में भी इमरान हाशमी और बिपाशा बसु के साथ नजर आई थीं।। इसके अलावा वो जल्द ही नीरज वोहरा निर्देशित फिल्म 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और परेश रावल के साथ अहम भूमिका निभाती दिखेंगी। साथ ही 'रुस्तम' में भी अक्षय के साथ नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।